संजय यादव-कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के अंतर्गत विधानसभा पंडरिया की विधायक भावना बोहरा ने गुरुवार को अपने कार्यालय में जन चौपाल लगाकर क्षेत्रीय लोगों की समस्याएं सुनीं। उनहोंने इस दौरान लोगों की समस्याएं तुरंत सुलझाने के निर्देश अफसरों को दिए।
पंडरिया से भाजपा विधायक भावना बोहरा ने अपने विधायक कार्यालय में जन चौपाल लगाकर क्षेत्रीय लोगों की समस्याएं सुनीं. @BhawnaBohrabjp @BJP4CGState #Chhattisgarh pic.twitter.com/sauQGzebJO
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) August 8, 2024
उनकी जनचौपाल में तकरीबन 100 से अधिक आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया। विधायक ने लोगों की समस्याओं के निराकरण करने के लिए अलग-अलग गांवों में विधायक कार्यालय भी खोला है। जिसमें हर रोज लोग छोटी- बड़ी समस्याओं को लेकर लोग पहुंचते हैं।
लोगों को विधायक से है बड़ी उमीदें
पंडरिया क्षेत्र की जनता को विधायक भावना बोहरा से बहुत उम्मीदें हैं। जिस कारण से विधायक के कार्यालय और कार्यक्रम में रोजाना सैकड़ों लोग अपनी समस्याओं के समाधान के लिए पहुंचते हैं। इस पहल के माध्यम से विधायक ने जनता के लिए एक प्रभावी समाधान सुनिश्चित करने का प्रयास किया है।