संजय यादव- कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के लोहारीडीह गांव में हिंसा हुई थी। गांव में भय और दहशत का माहौल व्याप्त है। गांव के अधिकांश घरों में ताले लटके हुए हैं। लोग या तो फरार हैं या फिर पुलिस की हिरासत में हैं। इसी बीच जेल में बंद प्रशांत साहू की मौत हो गई है। जिसके बाद सियासत तेज हो गई और गृहमंत्री विजय शर्मा गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी। गुरुवार को मृतक प्रशांत साहू का अंतिम संस्कार किया गया।
लोहारीडीह हिंसा के आरोप में जेल में बंद प्रशांत साहू की मौत हो गई थी। अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस के तीन विधायक शामिल भी हुए. @KabirdhamDist #Chhattisgarh @bhupeshbaghel @INCChhattisgarh pic.twitter.com/CjPJ7auziN
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) September 19, 2024
अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस के तीन विधायक शामिल भी हुए। इस दौरान प्रशांत की मां चीख चीख कर रो रही थी। उन्होंने अपने बेटे की मौत का जिम्मेदार पुलिस प्रशासन को ठहराते हुए न्याय की मांग की है। साथ ही दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने सरकार द्वारा मुआवजे की राशि को लेने से इंकार कर दिया है और कार्रवाई से परिजन असंतुष्ट हैं।
बघेल बोले- पिटाई से हुई मौत
अंतिम संस्कार में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, मृतक प्रशांत साहू को पीट पीटकर मार डाला गया है। यहां तक कि, उनकी मां के साथ भी मारपीट की गई है। जो जेल में बंद हैं उनकी हालत सही नहीं है। उन्हें इलाज भी नहीं मिल रहा है। ऐसी बर्बरता हमने आज तक नहीं देखी। हमारी मांग हैं कि, जो जिम्मेदार हैं उनके खिलाफ कार्रवाई जाए।
लोहारीडीह हिंसा के आरोप में जेल में बंद प्रशांत साहू की मौत हो गई थी। अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस के तीन विधायक शामिल भी हुए. @KabirdhamDist #Chhattisgarh @bhupeshbaghel @INCChhattisgarh https://t.co/7LzW4ruIa8 pic.twitter.com/PYJ68HxYWg
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) September 19, 2024
एएसपी को किया गया सस्पेंड
इस मामले को लेकर गृहमंत्री शर्मा ने कहा कि, प्रथम दृष्टया में पाया गया है कि, जेल में बंद लोगों के शारीर में चोट के निशान है। गांव वालों ने कहा है कि, कुछ बड़े अधिकारियों के निर्देश में लोगों को पीटा गया है। जिसके बाद मामले में एक्शन लेते हुए सीएम साय के निर्देश के बाद एसपी विकास कुमार को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि, जेल में मौत हुई है, तो यह जांच का विषय है। फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और स्पष्ट हो जाएगी। साथ ही मृतक के मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये मुआवजा राशि की घोषणा भी की गई है। आगे भी इस विषय में जांच जारी रहेगी। फिलहाल परिवार के सदस्यों की जिम्मेदारी आने वाले कुछ समय तक शासन प्रशासन लेगी।
इसे भी पढ़ें... लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे ने ठेकेदार को धमकाया : कहा-घर में घुसकर मारूंगा गोली, ऑडियो कॉल हुआ वायरल