रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की सोमवार को विधानसभा सत्र के बीच में उनकी तबियत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें रायपुर के एक एमएमआई अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि, विधानसभा सत्र में हिस्सा लेने के दौरान अचानक उनके सीने में दर्द उठा जिसके बाद उन्हें तत्काल भर्ती करवाया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। वहीं उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा MMI हॉस्पिटल जाएंगे जहां वे कांग्रेस विधायक कवासी लखमा का हाल-चाल लेंगे।
पूर्व सीएम भूपेश बघेल पहुंचे अस्पताल
पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा अस्पताल में भर्ती हैं। उनका हाल-चाल जानने के लिए पूर्व सीएम भूपेश बघेल अस्पताल पहुंचे।
कवासी लखमा निजी अस्पताल में भर्ती.@Kawasilakhma #Chhattisgarh pic.twitter.com/kvnSAbUXJA
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) February 20, 2024
दो वर्ष पहले भी हुए थे बीमार
दो वर्ष पूर्व जब वो बस्तर के प्रभारी मंत्री थे और कोंडागांव जिले में हुए बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक लेने गए हुए थे। तभी अचानक उन्हें बैचेनी सी लगने लगी जिसके बाद उन्होंने कोंडागांव सर्किट हाउस में रेस्ट किया था। बाद में सुबह कोंडागांव से सड़क मार्ग से होते हुए रायपुर जाने के दौरान अचानक उनके सीने में उठा दर्द बढ़ गया था।