रायपुर। वनमंत्री केदार कश्यप को वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वर्तमान में, मंत्री केदार कश्यप के पास वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास और सहकारिता विभाग के प्रभार हैं। अब उन्हें संसदीय कार्य प्रभार भी सौंपा गया है। नए दायित्व के लिए सीएम साय ने वन मंत्री केदार कश्यप को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। देखिए आदेश...
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ट्वीट कर मंत्री केदार कश्यप को बधाई दी है। उन्होंने लिखा कि, मेरे साथी केदार कश्यप को वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास और सहकारिता के दायित्वों के साथ संसदीय कार्य विभाग का प्रभार मिलने पर बहुत-बहुत बधाई और सफल कार्यकाल के लिए हार्दिक शुभकामनाएं।
मंत्री केदार ने सीएम साय को दिया धन्यवाद
संसदीय कार्य मंत्री बनाए जाने पर केदार कश्यप ने कहा – मैं सीएम साय को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। रमन सिंह जी के नेतृत्व में विधानसभा बेहतर तरीके से संचालित हो इसके लिए पूरी जिम्मेदारी के साथ काम करेंगे। सदन के माध्यम से हितकारी योजनाएं अंतिम छोर तक पहुंचे हमारी कोशिश होगी।
हम लोग भगवान राम को मानने वाले लोग हैं
कल अयोध्या जाने पर कहा मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि, हम लोग भगवान राम को मानने वाले लोग हैं। हमारे पूर्वजों ने साढ़े पांच सौ साल तक लड़ाई लड़ी। हम सबके लिए सौभाग्य की बात है कि मंदिर का निर्माण हुआ। हम सब भगवान रामजी के दर्शन करने के लिए जा रहे हैं, यह हमारा सौभाग्य है।
भगवान पीसीसी चीफ को पार्टी संभालने की शक्ति प्रदान करें- मंत्री केदार
पीसीसी चीफ के रूप में दीपक बैज का एक साल का कार्यकाल पूरा होने को है। उनकी स्थिति बहुत बुरी है। भगवान पार्टी को संभालने की शक्ति प्रदान करें।