Logo
कोरबा जिले के दीपका में सीबीआई ने दो कारोबारियों के यहां छापा मारा है। इन कारोबारियों के नाम राजेश जायसवाल और श्यामू जायसवाल बताया जा रहा है। 

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के दीपका में सीबीआई ने दो कारोबारियों के यहां छापा मारा है। इन कारोबारियों के नाम राजेश जायसवाल और श्यामू जायसवाल बताया जा रहा है। सीबीआई की टीम उनके घर और दफ्तर पर जांच कर रही है। बताया जाता है कि, दो गाड़ियों में टीम इनके यहां पहुंची। 

सीबीआई की टीम कड़ी सुरक्षा के बीच दस्तावेजों की जांच कर रही है। भू-विस्थापितों को दिए जाने मुआवजा की राशि में गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है। श्यामू जायसवाल पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल के कार्यकाल के दौरान कोयला चोरी करने का मामला दर्ज किया गया था। जिसको लेकर यह छापेमारी की गई है। 

इसे भी पढ़ें....माड़ मुठभेड़ : मारे गए पांचों नक्सलियों की हुई शिनाख्त

इन ठिकानों पड़ चुकी है रेड 

एसईसीएल के साथ छह करोड़ 10 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी करने के मामले में सीबीआई ने दो कारोबारी संस्थानों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। मामला दर्ज करने के बाद सीबीआई ने मध्यप्रदेश, उमरिया तथा रायपुर के अलग-अलग ठिकानों पर सोमवार को छापे की कार्रवाई की। सीबीआई द्वारा जारी बयान के मुताबिक एसआर समेत दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सर्वेयर (तत्कालीन कोलियरी सर्वेक्षक), जामपाली ओपन कास्ट माइन (ओसीएम), रायगढ़ क्षेत्र और एक निजी कंपनी के भागीदार पर भ्रष्टाचार के आरोप में जांच की जा रही है। सीबीआई ने रायगढ़ के जामपाली ओपन कास्ट माइन (ओसीएम) के सीनियर सर्वेयर (तत्कालीन कोलियरी सर्वेक्षक) सहित दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

5379487