Logo
कोरबा जिले के गांव में 17 वर्षीय 12वीं की छात्रा खून से लथपथ बेहोशी की हालत में मिली है। छात्रा की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है और वह अस्पताल में भर्ती है।

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के एक गांव में 12वीं की छात्रा खून से लथपथ बेहोशी की हालत में मिली है। छात्रा की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है और उसे इलाज के लिए जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वहीं छात्रा के पिता ने अनहोनी होने की आशंका जताई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। 

The girl student was found lying here
यहीं पड़ी हुई मिली छात्रा 

मिली जानकारी के अनुसार, हरदी बाजार थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाके की रहने वाली 12वीं की छात्रा कल 10:00 बजे स्कूल गई थी। लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी वह घर नहीं लौटी। बाद में ग्रामीणों ने उसे गांव के पास स्थित पानी टंकी के नीचे खून से लथपथ बेहोशी की हालत में करीब 6.30 बजे पड़ा पाया। जिसके ग्रामीणों ने परिजनों को जानकारी दी और तत्काल उसे हरदी बाजार के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। लेकिन उसकी हालत गंभीर होने पर उसे जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। 

पिता ने जताई अनहोनी की आशंका 

इस पूरे मामले को लेकर छात्रा के पिता ने बताया कि, उसकी पत्नी की तबीयत खराब थी, जिसे लेकर वह बिलासपुर गया था। शाम 7 बजे वह इलाज करा कर घर वापस पहुंचा। जहां गांव के ही एक व्यक्ति ने फोन कर उसे जानकारी दी कि, उसकी बेटी बेहोशी की हालत में पड़ी हुई है और उसे अस्पताल ले जाया गया है। छात्रा के पिता ने बताया कि उसकी बेटी और बेटा सुबह स्कूल गए हुए थे। लेकिन ऐसा क्या हुआ कि, उसकी बेटी की यह हालत हुई है. उन्होंने आशंका जताई है कि, बेटी के साथ कोई अनहोनी हुई होगी। उन्होंने पुलिस से जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। 

इसे भी पढ़ें... किसान सम्मान निधि की 18वीं किश्त जारी : छत्तीसगढ़ के 24.98 लाख किसानों के खाते में आए 566.77 करोड़ रुपये

पुलिस ने जताई खुदकुशी की आशंका 

इस घटना की सूचना मिलते हैं पुलिस के आला अधिकारी जिला मेडिकल कॉलेज पहुंचे और मामले की जानकारी लेते हुए छात्रा का हाल-चाल जाना। इस संबंध में पुलिस की माने तो घटना की सूचना मिलते हैं मौके पर पहुंचे और जांच कार्रवाई शुरू कर दी है। जहां ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि, छात्रा पानी टंकी पर चढ़ी हुई थी, उसके बाद क्या हुआ उन्हें कोई जानकारी नहीं है। वह इन सब बातों से पुलिस आशंका का व्यक्त कर रही है? खुदकुशी करने पानी टंकी से नीचे छात्रा छलांग लगाई होगी। घटना स्थल से छात्रा के चप्पल और पैर के निशान मिले है। फिलहाल, पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। 

5379487