उमेश यादव- कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला मुख्यालय से मौत का live वीडियो सामने आया है। देर रात एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को सामने से जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दो लोग घायल हो गए, इन दोनो की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह हादसा पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
कोरबा जिले के कटघोरा शहर में देर रात एक भीषण हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार ने एक बाइक सवार को सामने से टक्कर मारकर उसकी जान ले ली। इस हादसे का #CCTV वीडियो भी सामने आ गया है. @KorbaDist #Chhattisgarh #RoadAccident @korbapolice pic.twitter.com/imZ1SmuOVR
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) December 13, 2024
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना कोरबा जिले के कटघोरा शहर की है। बाइक सवार मृतक की पहचान कटघोरा के वार्ड 3 निवासी 22 वर्षीय रविकांत बंजारे के रूप में हुई है। कार चालक की रफ्तार इतनी तेज थी कि, कोर्ट की बॉउंड्री वाल से उसके टकराने पर वह मजबूत दीवार भी टूट गई। कार के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
बाइक और कार चालक दोनो कटघोरा के निवासी
कार चालक व बाइक चालक दोनो ही कटघोरा के निवासी बताए गए हैं। कटघोरा थाना अंतर्गत कटघोरा मुख्य मार्ग की है। घटना की सूचना मिलते ही कटघोरा पुलिस मौके पर पहुंची और आगे कार्यवाही में जुट गई।