Logo
छत्तीसगढ़ के कोटा में ब्रह्माकुमारीज (प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय) ने माता के भव्य झांकी का आयोजन किया। यह झांकी सप्तमी, अष्टमी और नवमी तक लगाई गई। जिसे देखने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी।

प्रेम सोमवंशी -कोटा। छत्तीसगढ़ के कोटा में चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर संगठन ब्रह्माकुमारीज (प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय) ने एक भव्य चैतन्य देवी झांकी का आयोजन किया गया। इस झांकी में मां जगदंबा का रूप जया, मां सरस्वती का रूप गीता और माता महालक्ष्मी का रूप जानवी ने धारण किया। वहीं छोटी कन्याएं नव्या और स्वरा ने वैष्णो देवी और दुर्गा का रूप धारण किया। 

झांकी देखने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

राजयोग की साधना करने वाली ब्रह्माकुमारी बहनों ने गहन ध्यान और एकाग्रता से शिव शक्ति का अनुभव कराते हुए भक्तों को दिव्य अनुभूति कराई। यह झांकी तीन दिन –सप्तमी, अष्टमी और नवमी तक लगाई गई। जिसे देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। 

चैतन्य देवियों की भव्य आरती की गई

इस झांकी का दीप जलाकर उद्घाटन नगर अध्यक्ष सरोज साहू,दुर्गेश साहू,बीके छाया (मुख्य संचालिका), बीके कृष्णा,वरिष्ठ समाजसेवी विष्णु अग्रवाल,बद्रीउद्दीन खत्री,रंजीत पवार,तहसीलदार महेंद्र मिश्रा सहित कई अतिथियों ने किया। सभी ने मिलकर चैतन्य देवियों की आरती की। मुख्य संचालिका बीके छाया ने सभी का स्वागत करते हुए नारी शक्ति और आध्यात्मिकता का महत्व समझाया। झांकी में भक्तों को देवी स्वरूपों के साक्षात दर्शन का दिव्य अनुभव प्राप्त हुआ।

5379487