जगदलपुर- बस्तर जिले में स्थित दरभा ब्लाक के रहने वाले 19 मजदूरों को बंधक बना लिया गया था। जिसकी सूचना मिलने पर जिला कलेक्टर ने मजदूरों को सुरक्षित निकालने के लिए टीम को कार्नाटक और तेलंगाना पहुंचाया गया। इसके बाद कर्नाटक से 13 मजदूरों को सुरक्षित जगदलपुर लाया गया है।
जगदलपुर- जिला कलेक्टर ने बताया- जानकारी मिलते ही टीम बनाकर मजदूरों को निकाला गया @BastarDistrict #laborers #Chhattisgarh #collector pic.twitter.com/G4255KJbmk
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) May 16, 2024
बताया जा रहा है कि, जनवरी में दरभा के कोलेंग, काच्छीरास और मुण्डागड के रहने वाले 19 मजदूरों को अधिक पैसों के लालच देकर एजेन्ट ने कर्नाटक और तेलेंगाना बुला लिया था। वहां बुलाकर उन्हें सुपारी फैक्ट्री में काम करवाया था। इन मजदूरों की परिवार से बातचीत भी हो रही थी। लेकिन 4 महीने पूरा होने के बाद मजदूरों को परिजनों से बात करने के लिए मना कर दिया गया और उन्हे जबरन काम करवा कर बंधक बना लिया गया।
सरपंच ने करवाई शिकायत दर्ज
इस मामले को लेकर जब इलाके के सरपंच ने दरभा जनपद में शिकायत दर्ज करवाई तो प्रशासन ने तत्काल 4 सदस्यों की टीम को गठित कर कर्नाटक और तेलेंगाना भेजा। इसके बाद कर्नाटक राज्य के चित्र दुर्का जिले से 13 मजदूरों को सुरक्षित वापस लेकर टीम जगदलपुर पहुंची है।
6 मजदूर फंसे हुए हैं
तेलेंगाना के हैदराबाद में अब भी 6 मजदूर फंसे हुए हैं और उन्हें बापस लाने के लिए टीम हैदराबाद में पहुंचाई गई है। जिनहे जल्द वापस लाने की तैयारी चल रही है।
जगदलपुर- मजदूरों ने बताया उनके साथ क्या-क्या हुआ@BastarDistrict #laborers #Chhattisgarh pic.twitter.com/0Hk1JlGoZS
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) May 16, 2024
वापस आए मजदूरों ने क्या बताया
वापस लौटे मजदूरों ने बताया कि, हमें वापस आने नहीं दिया जा रहा था और पैसे मांगने पर धमकी भी दी जा रही थी। जिसके बाद प्रशासन की मदद से वे सभी वापस आ गए हैं। इधर जिले के कलेक्टर ने कहा कि, कर्नाटक से सभी मजदूरों को वापस ले आया गया है और हैदराबाद में फंसे मजदूरों को भी जल्द वापस लाने की पहल की जा रही है।