Logo
जमीन विवाद को लेकर आदिवासी दो बहनों को ट्रैक्टर से कुचल दिया गया था। इस मामले में एसडीएम ने आरोपी कोटवार को निलंबित कर दिया है।

संदीप करिहार/बिलासपुर- छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में जमीन विवाद को लेकर आदिवासी दो बहनों को ट्रैक्टर से कुचल दिया गया था। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए एसडीएम ने आरोपी कोटवार को निलंबित कर दिया है। कोटवार वीरेंद्र रजक ने खेत जुताई के लिए नागर में लगे ट्रैक्टर से आदिवासी बहने अल्का और बाल्का को कुचला था। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने एक्शन ले लिया है। फिलहाल हत्या के प्रयास के मामले में कोटवार समेत बाकी आरोपी जेल में बंद है। 

2 दिन पहले गरियाबंद जिले से हत्या का मामला सामने आया था। जहां एक बेरहम पति ने धारदार हथियार से पत्नी की हत्या का मौत के घाट उतारा दिया। इसके बावजूद वह घर पर सोता रहा। इस घटना कि जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया। मामला फिंगेश्वर थाना क्षेत्र का है। 

मिली जानकारी के अनसार, मृतका का नाम पूर्णिमा बंजारे था। वह फिंगेश्वर के वार्ड क्रमांक 12 की रहने वाली थी। मृतका के ससुर घुरऊ राम बंजारे ने बताया कि, बेटा चेतन बंजारेे और बहु पूर्णिमा बंजारे का आए दिन विवाद होता रहता था। बीती रात को भी किसी बात को लेकर बेटा और बहु के बीच विवाद हो रहा था। रोज किसी तरह मामूली विवाद हो रहा कर अपने रूम में सोने चले गए। जब सुबह बेटे को जंगल से लकड़ी लाने के लिए उठाया तो उसके चेहरे पर खून का दाग दिखा। अंदर कमरे में बहु सो हुई दिखी। 

ससुर ने घटना की जानकारी पुलिस को दी

इसके बाद घुरऊ राम ने अपने पत्नी को उठा कर बहु को देखने भेजा तो बहु पूर्णिमा की मौत हो गई थी। उसके चेहरे, सिर पर जख्म के निशान दिखे। घबराए घुरऊ राम ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। 

5379487