Logo
देर रात रायगढ़ वनमंडल के जुनवानी गांव में जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। हाथी ने दो ग्रामीणों के घर को तोड़ दिया और घर पर रखे चावल को चट कर दिया।

अमित गुप्ता-रायगढ़। देर रात रायगढ़ वनमंडल के जुनवानी गांव में जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। हाथी ने दो ग्रामीणों के घर को तोड़ दिया और घर पर रखे चावल को चट कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई। 

मिली जानकारी के अनुसार, रायगढ़ वनमंडल में 10-15 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। इतना ही नहीं हाथी ग्रामीणों के खेत और घरों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। शनिवार की रात हाथी ने दो ग्रामीणों का घर तोड़ा और वहां रखे चावल को भी चट कर दिया। ग्रामीणों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। 

elephants
रायगढ़ वन मंडल में विचरण कर रहा हाथियों का दल 

दहशत में जी रहे ग्रामीण 

बताया जा रहा है कि, दो दिन पहले हाथियों ने बंगुरसिंया गांव में ग्रामीण के घरों को नुकसान पहुंचाया था। जुनवानी और बंगुरसिंया के ग्रामीण डर के साये में जी रहे हैं और रतजगा करने को मजबूर हैं। वहीं वन विभाग की टीम हाथियों के दल को जंगल की तरफ खदेड़ने में जुटी हुई है। 
 

jindal steel hbm ad
5379487