इशरार अहमद-कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में भीषण गर्मी के बीच गुरुवार की दोपहर भारी बारिश हुई। इसी दौरान नगर के निर्माणाधीन राममंदिर के ऊपर जोरदार आकाशीय बिजली गिरी। वहीं शहर के किसी व्यक्ति के मोबाइल में इस घटना का विडियो कैद हो गया।
जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को देखकर लोगों के बीच यह घटना कौतूहल का विषय बना हुआ है। जिसे लेकर लगातार क्षेत्र के लोग निर्माणाधीन राममंदिर पहुंच रहे है। मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि, आकाशीय बिजली से ज्यादा कुछ नुकसान तो नही हुआ है पर मंदिर का बाहरी आवरण थोड़ा छतिग्रस्त हो गया है। वही समिति ने इस घटना को मंदिर निर्माण के लिए शुभ संकेत बताया है।
कोंडागांव में भीषण गर्मी के बीच गुरुवार की दोपहर भारी बारिश हुई। इसी दौरान नगर के निर्माणाधीन राममंदिर के ऊपर जोरदार आकाशीय बिजली गिरी। pic.twitter.com/NiNgW6aMsX
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) June 6, 2024