इसरार अहमद- कोंडागांव। छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। कई इलाकों में पुल ढह गए हैं तो कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात भी हैं। स्कूल-कालेज जाने के लिए बच्चों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
कोंडागांव जिले के ग्राम तोतर में बच्चे जान जोखि़म में डालकर स्कूल जा रहे हैं. @KondagaonDist #Chhattisgarh #school #students pic.twitter.com/A7iEkWA661
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) August 1, 2024
इसी क्रम में कोंडागांव जिले के ग्राम तोतर में बच्चे जान जोखि़म में डालकर स्कूल जा रहे हैं। इसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाला है। वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया गया है। बताया जा रहा है कि, यह वीडियो प्रदेश के वन मंत्री केदार कश्यप के विधानसभा क्षेत्र नारायणपुर के संवेदनशील गाँव तोतर की है। बारिश की वजह से नाला लबालब पानी से भरा हुआ है, ऐसे में स्कूल जाने के लिए केवल एक ही रास्ता है और बच्चे अपनी जान जोखिम में डालकर इस नाले को पार कर स्कूल आना जाना कर रहे हैं। बच्चों के घुटनों तक नाले का पानी आ गया है।
स्कूल में ही भर गया घुटनों तक पानी
कवर्धा जिले के पंडरिया ब्लॉक के स्कूलों का भी बारिश से बुरा हाल है। नरौली के पूर्व माध्यमिक स्कूल में घुटनों तक पानी भरा हुआ है. @KabirdhamDist #Chhattisgarh #students #Rainfall @SchoolEduCgGov pic.twitter.com/BbAEFC9xE5
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) August 1, 2024
इसी तरह कवर्धा जिले के पंडरिया ब्लॉक के स्कूलों का भी बारिश से बुरा हाल है। नरौली के पूर्व माध्यमिक स्कूल में घुटनों तक पानी भरा हुआ है। स्कूल परिसर के साथ भवन के कमरों में घुटने तक पानी भरा हुआ है। इससे स्कूल में ताला लगा हुआ है। अब बच्चे कहां पढ़ेंगे। इससे शिक्षा विभाग की खुली पोल है।