Logo
मतगणना के पहले पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने आयोग पर  EVM बदलने का आरोप लगाया है। चुनाव आयोग से बैलेट और कंट्रोल यूनिट का नंबर साझा कर शिकायत की है।

रायपुर। लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना मंगलवार 4 जून की सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है। छत्तीसगढ़ में भी 11 सीटों के लिए 33 जिलों में मतगणना शुरू हो गई। इसी बीच मतगणना से पहले पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने आयोग पर  EVM बदलने का आरोप लगाया है। उनके आरोप पर आयोग ने जवाब दिया है। 

भूपेश बघेल का ट्वीट
भूपेश बघेल का ट्वीट

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने चुनाव आयोग से बैलेट और कंट्रोल यूनिट का नंबर साझा कर शिकायत की है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल की शिकायत पर निर्वाचन आयोग ने जवाब दे दिया है। आयोग ने अपने जवाब में कहा कि, तकनीकी खराबी की वजह से मशीनें बदली गई हैं। EVM बदलने की जानकारी प्रत्याशी को पहले से दी गई है। लेकिन भूपेश बघेल ने आयोग के जवाब पर असहमति जताई है। AICC ने भी यह मुद्दा चुनाव आयोग के समक्ष उठाया है। 

5379487