Logo
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर ​​​​​​जगदलपुर पहुंचे। यहां से वे हेलीकॉप्टर के जरिए आमाबाल गांव पहुंचे हैं।

बस्तर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर ​​​​​​जगदलपुर पहुंचे। यहां से वे हेलीकॉप्टर के जरिए आमाबाल गांव पहुंचे हैं। बस्तर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार महेश कश्यप के लिए प्रचार करेंगे। दरअसल, छोटे आमाबाल भानपुरी सड़क से करीब 8 किमी की दूरी है। यह इलाका भाजपा के दिवंगत नेता बलिराम कश्यप और कश्यप परिवार का कहा जाता है। इसलिए यहां मोदी की गारंटी गिनाने और ग्रामीण वोटर्स को साधने के लिए पीएम की सभा की जा रही है। 

सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, कांग्रेसी मोदी का सिर फोड़ने की धमकी दे रहे हैं। मोदी इन धमकियों से डरने वाला नहीं है। भाजपा की पहली प्राथमिकता गरीब लोगों की चिंता है। जब तक गरीब की चिंता दूर नहीं करूंगा मैं चैन से नहीं बैठूंगा। गरीब कह रहा है, खर्च कम कराए बचत बढ़ाए... बार-बार फिर एक बार मोदी सरकार। कोरोना काल में मैने कहा था की, मैं देश के हर गरीब के साथ खड़ा हूं। मोदी ने आपको मुफ्त टीका लगाया और गरीबों को मुफ्त राशन की दुकानें खुलवाई। उन्होंने आगे कहा कि, मुफ्त राशन और मुफ्त वैक्सीनेशन के लिए 4 लाख करोड़ खर्च की गई और आगे भी मुफ्त राशन की योजना जारी रहेगी।

 कांग्रेस के कार्यकाल में भ्रष्टाचार बन गया था देश की पहचान 

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, कांग्रेस के कार्यकाल में भ्रष्टाचार देश की पहचान बन गई थी। दिल्ली से 1 रुपए निकलता था और 15 पैसा गांव तक पहुंचता था। हमनें 34 लाख करोड़ रुपए लाभार्थियों के बैंक खाते भेजे हैं। दिल्ली से पूरा पैसा निकलकर लोगों के खातों में पहुंचा है। यहां के युवाओं को जिसने धोखा दिया है। उनकी तेजी से जांच हो रही है। यहां के कांग्रेसी मोदी का सिर फोड़ने की धमकी दे रहे हैं। मोदी इन धमकियों से डरने वाला नहीं है। आप ही बताए गरीबों को जिन्होंने लूटा उन्हें सजा मिलनी चाहिए की नहीं। मोदी ने भ्रष्टाचार खत्म किया हैं और उन्होंने बचाने का काम किया।

आदिवासी समाज का उत्थान करना है

पीएम मोदी ने आगे कहा कि, मैंने 3 करोड़ बहनों को लखपति बनाने का फैसला किया है। आदिवासी समाज का उत्थान करना है। छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा एकलव्य कॉलेज है। जिसको किसी ने नहीं पूछा उसे मोदी ने पूजा है। 24 हजार करोड़ की पीएम जन मन योजना शुरू की गई। इससे आदिवासियों के जीवन को बेहतर बनाया जाएगा। मेरा लक्ष्य देश को विकसित बनाना है और आपके पूरे परिवार को विकसित बनाना है। छत्तीसगढ़ से मेरा इतना प्यार है कि देश के कई प्रधानमंत्री से भी ज्यादा मैं यहां आया हूं। आप अपने परिवार से मेरा राम-राम कहना।

सीएम साय बोले- हमनें 18 लाख गरीबों को आवास की स्वीकृति दी 

सभा को संबोधित करते हुए सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि, हमारी सरकार ने 18 लाख गरीबों को आवास की स्वीकृति दी और छत्तीसगढ़ में रामलला दर्शन योजना शुरू की गई। सीजीपीएससी घोटाले की जांच शुरू कर दी गई है और आयुष्मान योजना की शुरुआत की।

पिछले वर्ष आये थे पीएम मोदी 

बता दें कि इससे पहले आखिरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी की नई सरकार के गठन के समय छत्तीसगढ़ आए थे। वहीं, विधानसभा चुनाव के दौरान उनकी आखिरी सभा 13 नवंबर 2023 को महासमुंद में हुई थी। मोदी इससे पहले 3 अक्टूबर को जगदलपुर और 2 नवंबर को कांकेर में भी चुनावी रैली कर चुके थे। 

CH Govt hbm ad
5379487