गौरव श्रीवास्तव- कांकेर। कांकेर जिले के पखांजूर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पी व्ही 4 गांव के एक युवक ने ग्रामीणों की जान संकट में डाल दी है। दरअसल, जिन दो गायों को पागल कुत्ते ने काटा था उसने उनके दूध से बनी मिठाई को प्रसाद के रूप में पूरे गांव को खिला दिया। इसके बाद उसने खुद रेबीज का इंजेक्शन लगा लिया।
जब दोनों गायों की मौत हो गई तब जाकर मामले का खुलासा हुआ और पूरे गांव में हड़कंप मच गया। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने आनन-फानन में गांव में शिविर लगाकर सभी ग्रामीणों को रेबीज का इंजेक्शन लगवाया है।
कांकेर- जिन गायों को पागल कुत्ते ने काटा युवक ने उनके दूध से बनी मिठाई पूरे गांव को खिला दिया। घबराए ग्रामीण रेबीज का इंजेक्शन लगवाने शिविर पहुंचे। @KankerDistrict #Chhattisgarh #Rabies pic.twitter.com/NhrNi1OkzG
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) August 2, 2024
1 जून को गांव के तीन घरों में हुई थी पूजा
बता दें कि, 1 जून को गांव के तीन घरों में पूजा हुई थी। तब ग्रामीणों ने प्रसाद के रूप में मिठाई खाई थी। इस पूजा के दो महीने बाद दोनों गायों की मौत हो गई। तब ग्रामीणों को पता चला कि, इन दोनों गायों को पागल कुत्ते ने काटा था और प्रसाद बनाने के लिए उन्होंने उनका ही दूध खरीदा था। यह बात गांव में आग की तरह फैल गई और स्वास्थ्य अमले को सूचना मिली। तब स्वास्थ्य विभाग ने गांव में शिविर लगाकर ग्रामीणों को रेबीज का इंजेक्शन लगाया है।
पशु पालक के खिलाफ नहीं की गई कार्रवाई
ग्रामीणों के शरीर में किसी तरह का कोई इंफेक्शन नहीं देखा गया है एतिहात बरतने के लिए इंजेक्शन लगवाया गया है। वहीं अभी भी यह पता लगाया जा रहा है कि, पूजा में कौन-कौन शामिल हुआ था। इस बड़ी लापरवाही से संक्रमण फैल सकता था। हालांकि, अब तक पशु पालक के खिलाफ किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई है।