Logo
महादेव सट्टा एप मामले में सीबीआई ने जिन लोगों के यहां छापे की कार्रवाई की है। वे पूछताछ के लिए जरूरत पड़ने पर सीबीआई कार्यालय उपस्थित हों।

रायपुर। महादेव सट्टा एप मामले में सीबीआई ने जिन लोगों के यहां छापे की कार्रवाई की है, उन लोगों को साफ तौर पर निर्देशित किया है कि वे पूछताछ के लिए जरूरत पड़ने पर सीबीआई कार्यालय उपस्थित हों। साथ ही उन्हें बगैर जानकारी दिए अपने क्षेत्र से बाहर नहीं जाने निर्देश दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई के अफसरों ने छापे की कार्रवाई के दौरान चारों आईपीएस अफसरों से कार्रवाई के दौरान उनके घरों में प्रारंभिक पूछताछ की है। प्रारंभिक पूछताछ के आधार पर सीबीआई के पूछताछ के आधार पर सीबीआई के अफसर आईपीएस अफसरों को अलग-अलग तिथियों में पूछताछ के लिए सीबीआई कार्यालय तलब करेंगे। 

सीबीआई ने भाजपा के पेशे से अधिवक्ता नरेश गुप्ता की शिकायत के साथ ही ईओडब्लू द्वारा कोर्ट में पेश चालान की कॉपी का अध्ययन करने के बाद ही छापे की कार्रवाई की है। छापे में बाद ही छापे की कार्रवाई की है। छापे में सीबीआई ने ईओडब्लू द्वारा कोर्ट में पेश कुछ पार्ट को ही शामिल किया है, इस लिहाज से सीबीआई के अफसर जेल में बंद महादेव सट्टा एप के आरोपियों की आने वाले दिनों में रिमांड हासिल कर अलग से पूछताछ कर सकते हैं।

मूल ग्राम तक पहुंचेगी टीम 

सीबीआई के सूत्रों के मुताबिक,  जिन अफसरों के ठिकानों में बुधवार को छापे की कार्रवाई की गई, उनकी पोस्टिंग भले ही छत्तीसगढ़ में है, लेकिन वे मूल निवासी किसी दूसरे राज्य के हैं। ऐसे में सीबीआई की टीम संबंधितों के मूल ग्राम जाकर उनकी संपत्तियों की जांच करेगी। साथ ही सट्टा एप से जुड़े लिंक के बारे में जानकारी जुटाएगी। इसके साथ ही भोपाल, दिल्ली, कोलकाता में की गई छापे की कार्रवाई को सीबीआई के अफसर एक दूसरे के साथ साझा करेंगे। साथ ही पांच साल पूर्व की चल-अचल संपत्तियों की जांच करेंगे।

इसे भी पढ़ें... Mahadev Satta App Case: CBI का बड़ा एक्शन, पूर्व सीएम बघेल समेत कई IAS-IPS अफसरों के घर पर छापा

कैसे पहुंचता था कमीशन, ईडी की जांच रिपोर्ट से समझें 

महादेव सट्टा एप की कमीशन रकम संबंधितों तक कैसे पहुंचती थी, ईडी की जांच रिपोर्ट में उसका उल्लेख कुछ इस तरह से है। 

■सौम्या चौरसिया - राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर मनीष उपाध्याय 

■ डॉ. सूरज कुमार कश्यप मुख्यमंत्री के तत्कालीन ओएसडी - प्रशांत त्रिपाठी, राहुल उप्पल, रोहित उप्पल 

■ अभिषेक माहेश्वरी एएसपी (इंटेलिजेंस) रायपुर कांस्टेबल संदीप दीक्षित, राहुल

■उप्पल, रोहित उप्पल, प्रशांत त्रिपाठी 

■संजय ध्रुव - एएसपी दुर्ग- कांस्टेबल भीम यादव 

■अभिषेक पल्लव - एसपी दुर्ग कांस्टेबल भीम यादव 

■प्रशांत अग्रवाल - एसएसपी रायपुर - एस. साहू 

■आरिफ शेख - आईजी रायपुर अभिषेक माहेश्वरी 

■विजय भाटिया - कारोबारी रोहित उप्पल, राहुल उप्पल 

इन प्रमुख 16 लोगों ने बनाया दुबई को ठिकाना 

ईओडब्लू ने कोर्ट में जो चालान पेश किया है, उसके मुताबिक महादेव सट्टा के प्रमोटर्स सहित सट्टा एप के प्रमुख आधार 16 लोगों ने दुबई में अपना ठिकाना बना लिया है। इनमें प्रमोटर्स सौरभ चंद्राकर के साथ ही पिंटू उर्फ शुभन सोनी, रवि उप्पल के साथ हेड ऑफिस की जिम्मेदारी संभाल रहे भिलाई निवासी रोहित टिर्की, गुजरात निवासी राघव गौतम के साथ ही शुभम के भाई गौरव सोनी, हरिश पेद्दी, हेमंत बारा, अभिषेक सिंह का नाम शामिल है। इसके अलावा एकाउंट की जिम्मेदारी संभाल रहे रायपुर निवासी चंद्र कुमार रूपवानी, महाराष्ट्र का रहने वाला अमित तथा उसका भाई अंकित शाह, दिल्ली निवासी रोहित गुलाटी, भिलाई निवासी सौरभ आहूजा तथा भोपाल निवासी विशाल तथा उसका भाई धीरज आहूजा। सीबीआई इनसे जुड़े लोगों की जांच कर सकती है।

jindal steel jindal logo
5379487