भिलाई। ऑनलाइन सट्टा महादेव एप और शराब घोटाले के आरोप में पूर्व सीएम के करीबी नेहरू नगर पूर्व निवासी विजय भाटिया को ईओडब्ल्यू और एसीबी ने हिरासत में ले लिया गया है। जानकारी के मुताबिक विजय भाटिया को उनके बंगले से हिरासत में लेकर टीम रायपुर के लिए रवाना हो गई है। लंबे समय से विजय भाटिया से इसे लेकर टीम पूछताछ घर की तलाशी की गई है। कई बार विजय भाटिया तलाशी के पूर्व ही घर से फरार हो जाते थे। बताया जाता है कि अक्टूबर 2018 में सीडी कांड से चर्चित विजय भाटिया की शहर और सोशल मीडिया पर चर्चाएं शुरू हो गई थी।
कांग्रेस की सरकार में विजय भाटिया पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी लोगों में उनकी गिनती होती थी। फिलहाल विजय भाटिया से पूछताछ की जा रही है सोमवार की शाम उन्हें न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी चल रही है। इसे लेकर कई भी विभाग के अधिकारी कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ समेत रायपुर, भिलाई दुर्ग शहर में विजय भाटिया की हिरासत में लेने की बात की सुबह से ही चर्चा का विषय बना हुआ है। कारोबारी विजय भाटिया के पकड़े जाने के बाद इसमें कई बडे खुलासा हो सकता है।
शिकंजा कसा जा रहा
गौरतलब हो कि, एओडब्ल्यू लगातार ऑनलाइन सट्टा महादेव एप से जुड़े लोगों पर शिकंजा कस रही है। बीते माह भर से लगातार टीम दबिश देकर कार्रवाई कर रही है। महादेव सट्टे से जुड़े लोग कार्रवाई को देख गायब हो गए हैं।