बिप्लव मल्लिक- किरंदुल। दंतेवाड़ा जिले के लौह नगरी किरंदुल में महाशिवरात्रि महोत्सव के उपलक्ष्य पर शिव भगवान की भव्य बारात निकाली गई जिसमें झांकी और डीजे की धुन पर किरंदुल के हजारों भक्तों ने इस बारात में हिस्सा लिया।
#Mahashivratri2024 https://t.co/mR6SXGnJSn pic.twitter.com/Owk6r56AEl
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) March 8, 2024
शिव जी की बारात में झूमें श्रद्धालु
महाशिवरात्रि के अवसर पर पशुपाती नाथ मंदिर कोड़ेनार न.4. से भगवान शिव की धूमधाम से बारात निकाली गई। यह बारात पूरे शहर से होते हुए गांधी नगर शिव मंदिर पहुंची। मध्य रात्रि को भक्तों ने शिव-पार्वती विवाह करवाया। इस दौरान भक्त उल्लास के साथ नाचते-झूमते रहे।
#Mahashivratri2024 https://t.co/iALtNrKH9y pic.twitter.com/ku3YXtgLhO
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) March 8, 2024
शिव-पार्वती विवाह के बाद भंडारे का आयोजन
किरंदुल नगरपालिका अध्यक्ष मृणाल रॉय और महादेव युवा समिति किरंदुल ने इस कार्यक्रम का आयोजन करवाया। किरंदुल में पहली बार शिव जी की बारात निकाली गई। मंदिर में शिव जी का स्वागत कर उनकी आरती की गई। इसके बाद शिव जी और माता पार्वती का विवाह करवाया गया। विवाह के बाद विशाल भंडारा आयोजित किया गया और भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।