रायपुर- 'मोदी की गांरटी' लगातार वक्त के साथ पूरी होती हुई नजर आ रही है। अब भाजपा की एक और गारंटी 7 फरवरी को पूरी होने वाली है। महतारी वंदन योजना की पहली किस्त कल जारी हो जाएगी। वैसे तो यह किस्त महिला दिवस यानी 8 फरवरी को जारी होने वाली थी। लेकिन अब 7 को ही महिलाओं को यह लाभ मिल जाएगा।
बता दें, पीएम नरेंद्र वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी मौजूद रहेंगे। महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख से ज्यादा महिलाओं को राशि मिलेगी। महिलाओं को हर महीने 1000 की राशि दी जाएगी। इस दौरान महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं से पीएम मोदी वर्चुअली बातचीत करेंगे। शक्ति वंदन योजना के तहत स्वसहायता समूह की महिलाओं से चर्चा करेंगे।
हर मंडल में होगा कार्यक्रम का आयोजन
जानकारी के मुताबकि, बीजेपी के हर मंडल में महतारी वंदन योजना के कार्यक्रम का आयोजन होगा। रायपुर के सांइस कॉलेज में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।