Logo
छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के निर्वाचित राजप्रधान और केंद्रीय अध्यक्ष को कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान नवनिर्वाचित राजप्रधान ने स्वजातियों का आभार व्यक्त किया। 

दिलीप वर्मा-तिल्दा नेवरा। छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के चुनाव में लगातार दूसरी बार निर्वाचित राजप्रधान ने स्वजातियों का आभार जताया। सामाजिक चुनाव में वर्मा को 11 हजार तीन सौ से भी ज्यादा मत मिला है। इस दौरान राजप्रधान ठाकुरराम वर्मा ने कहा कि, हम सौभाग्यशाली हैं कि, हम धार्मिक, सामाजिक और ऐतिहासिक रूप से समृद्ध समाज के सेवक है। 

रायखेड़ा निवासी ठाकुरराम वर्मा ने तिल्दा राज में मिले व्यापक जनसमर्थन और आशीर्वाद से अभिभूत होकर राज के स्वजातियों को आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि,  हम सौभाग्यशाली हैं कि, हम ऐसे धार्मिक, सामाजिक,ऐतिहासिक रूप से समृद्ध समाज के सेवक है जहां मानव जाति के आदर्श श्रीराम चन्द्र जी है। राज्य के प्रथम स्वप्नदृष्टा डॉ खूबचन्द बघेल, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी,स्वामी आत्मानंद, वीर,दाऊ भोला राम वर्मा ,दाऊ तुलाराम परगनिहा,शहीद झाड़ूराम वर्मा,शहीद चिरंजीवी बघेल जैसे विभूतियों ने जन्म लेकर आदर्श कर्मपथ का मार्ग प्रशस्त किया है। 

इसे भी पढ़ें...सीएम की घोषणा : छत्तीसगढ़ पॉवर कंपनी के कर्मचारियों को मिलेगा 12000 रुपए बोनस

मंत्री टंकराम वर्मा ने दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ
कैबिनेट मंत्री  टंकराम वर्मा ने राजप्रधान ठाकुर राम वर्मा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान नवनिर्वाचित केंद्रीय अध्यक्ष  खोड़स राम कश्यप,कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. कृष्णकुमार नायक, केंद्रीय निर्वाचन प्रभारी ऋषि कुमार वर्मा ,सहायक निर्वाचन अधिकारी चोवा राम वर्मा ,संरक्षक द्वय विपिन बिहारी वर्मा,मन्नू लाल परगनिहा, महिला आयोग की सदस्य लक्ष्मी वर्मा,पूर्व विधायक लक्ष्मी बघेल, युवाध्यक्ष कपिल कश्यप मौजूद रहे।

oth ceremony
स्वजातियों के बीच कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा

20 अक्टूबर को हुआ था चुनाव 
20 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज में 7 राज इकाईयों के राजप्रधान और केंद्रीय अध्यक्ष का निर्वाचन लोकतांत्रिक प्रणाली से पूर्ण रूप से सम्पन्न हुआ। तिल्दा राज में दो प्रत्याशियों ने राजप्रधान पद के लिए स्वजातियों से राज के प्रथम सेवक के रूप में जनमत हासिल किया। जिनमें कुल 20105 वैध मतों में से ठाकुरराम वर्मा को 11300 से भी ज्यादा मत मिला है।

jindal steel jindal logo
5379487