एनिशपुरी गोस्वामी- मोहला। छत्तीसगढ़ के मोहला, मानपुर, अंबागढ़-चौकी जिले में पदस्थापना के साथ एसपी वायपी सिंह के कुशल मार्गदर्शन में चाक चौबंद कानून व्यवस्था के साथ नक्सल मूवमेंट के खिलाफ कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। 28 जुलाई से 3 अगस्त तक नक्सलियों के शहीदी सप्ताह के मद्देनजर जिले की फोर्स को हाई अलर्ट पर रखा गया है। जिले को किसी भी अप्रिय घटना से सुरक्षित रखने माओवादी पैठ वाले बीहड़ इलाके में एंटी नक्सल यूनिट डीआरजी, आईटीबीपी की अलग-अलग टीम दिन रात जंगलवार पर तैनात है।
हरिभूमि के साथ खास बातचीत करते हुए जिले के पुलिस कप्तान वायपी सिंह ने बताया कि, नक्सलवाद अपने अंतिम चरण पर है। नक्सलियों की शहीद सप्ताह के दौरान ग्रामीण, स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ फोर्स पर नक्सली अटैक करने की रणनीति पर रहते हैं। किसी भी सूरत में जिले में कानून व्यवस्था कायम रखने के साथ-साथ आम लोगों की जान माल की रक्षा के लिए पुलिस बल द्वारा सतत कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि, नक्सल पैठ वाले इलाके में गहन सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ में जब भी नक्सली शहीदी सप्ताह मनाने का ऐलान करते हैं तो वे फोर्स पर बड़े हमले की फिराक में रहते हैं। उसे विफल करने के लिए एसपी के निर्देश पर बीहड़ में सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है। pic.twitter.com/85R3mJ4Aci
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) July 31, 2024
शहीद सप्ताह को विफल करने ग्राम प्रमुखों की ली गई बैठक
शहीदी सप्ताह ठीक पहले समस्त थाना प्रभारियों के द्वारा थाना क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रमुख, पटेलों, कोटवारों, सरपंचों की मिटिंग रखकर नक्सलियों के द्वारा मनाए जाने वाले शहीदी सप्ताह ( 28 जुलाई से 03 अगस्त ) को विफल करने एवं नक्सलियों को सहयोग समर्थन नहीं करने के लिए हिदायत दी गई है। जिला मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी पुलिस एवं आईटीबीपी फोर्स के द्वारा नक्सल क्षेत्र में सुरक्षा दृष्टिकोण से लगातार नक्सल विरोधी अभियान किया जा रहा है।
चलाया जा रहा है ऑपरेशन 'प्रयास'
हाथों में हथियार लेकर बीहड़ों में आतंक का पर्याय बन चुके मोहला, मानपुर, अंबागढ़- चौकी जिले से ताल्लुक रखने वाले हार्डकोर नक्सली कैडरों से हथियार छोड़ समाज की मुख्य धारा में जुड़ने एसपी वायपी सिंह के निर्देश में ऑपरेशन प्रयास चलाया जा रहा है।