रायपुर- बीजेपी ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी है। इसलिए आज प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और सह प्रभारी नितिन नवीन छत्तीसगढ़ के दौरे पर आने वाले हैं। वे दोपहर 2 बजे राजधानी रायपुर पहुंच जाएंगे।
बता दें, प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और सह प्रभारी नितिन नवीन को चार लोकसभा पर्यवेक्षक अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे...जिसमें बस्तर, सरगुजा, बिलासपुर, रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के पर्यवेक्षक शामिल हैं। लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए अहम बैठक भी की जाएगी।
दोन दिन पहले पर्यवेक्षक नियुक्त किए थे...
4 फरवरी को लोकसभा क्षेत्रों के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई थी। प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री पवन साय ने आदेश जारी किया था। लोकसभा क्षेत्रों के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए थे। इसमें कोरबा लोकसभा क्षेत्र में विधायक पुन्नूलाल मोहले, भूपेंद्र सवन्नी, सौरभ सिंह, बस्तर लोकसभा क्षेत्र के लिए मधुसूदन यादव, रजनीश सिंह और निरंजन सिंह पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। सरगुजा लोकसभा क्षेत्र के लिए धरमलाल कौशिक, भैयालाल राजवाड़े और चंपा देवी पावले, बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए शिवरतन शर्मा, कृष्णा राय, लक्ष्मी वर्मा, रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के लिए गौरीशंकर अग्रवाल, धर्मजीत सिंह, सरला कोसरिया पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं।
बजट का तीसरा दिन
विधानसभा बजट सत्र का आज तीसरा दिन है। सदन में PWD, वन और राजस्व विभाग से जुड़े सवालों पर महौल गरमाता हुआ नजर आएगा। इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय और मंत्री केदार कश्यप पत्रों को पटल पर रखेंगे। बता दें, BJP विधायक राजेश मूणत कोल परिवहन ध्यानाकर्षण करेंगे। वहीं विधायक द्वारकाधीश यादव टेकलगुड़ेम में नक्सल मुठभेड़ पर ध्यानाकर्षण लाएंगे। इसके साथ ही राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव को लेकर चर्चा होगी।