Logo
बेमेतरा जिले के शासकीय प्राथमिक शाला अकोला की शिक्षिका हिमकल्याणी सिन्हा ने अपने पुर्व शासकीय प्राथमिक शाला सैगोना में 43 इंच का एनरॉइड स्मार्ट टीवी भेंट की।

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के शासकीय प्राथमिक शाला अकोला की शिक्षिका हिमकल्याणी सिन्हा ने अपने पुर्व शासकीय प्राथमिक शाला सैगोना में 43 इंच का एनरॉइड स्मार्ट टीवी भेंट की। जिसकी कीमत 12 हजार 8 सौ रुपए बताई जा रही है। 

उल्लेखनीय है कि, नवाचारी शिक्षिका हिमकल्याणी सिन्हा 17 वर्ष तक शासकीय प्राथमिक शाला सैगोना में सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ थी। वर्तमान में 16 अगस्त 2024 से साजा विकास खंड के शासकीय प्राथमिक शाला अकोला में प्रधान पाठक के पद पर कार्यभार ग्रहण की है।

बच्चों के अंदर डिजिटल सोच पैदा करें 

बताया जा रहा है कि,  5 सितंबर 2024 को छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णु देवसाय के हाथों राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित हुई है। जिसमें 21 हजार का चेक मिला है। शिक्षिका हिम कल्याणी सिन्हा पहले ही शाला को टीवी देने की सोच रखी थी। बच्चों के अंदर डिजिटल सोच पैदा करने, शिक्षा में गुणवत्ता लाने, बच्चों को मनोरंजक तरीके से पढ़ाने, भाषा कौशल विकास को बढ़ावा देने, दृश्य सोच और कल्पना शक्ति में विकास करने के उद्देश्य से शाला को टीवी प्रदान की। इससे बच्चों को चित्रात्मक कहानी, अभिनय, क्राप्ट वर्क, रंगों की पहचान करना, दार्शनिक पर्यटक स्थलों को देखना, जानवरों को देखकर पहचान करना, जैसे कई मनोरंजक गतिविधि से जोड़ सकते है।

इसे भी पढ़ें...राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस : सेठ फूलचंद अग्रवाल कॉलेज में चलाया स्वच्छता अभियान

शाला विकास कार्य में खर्च करती है पुरस्कार की राशि 

नवाचारी शिक्षिका हिमकल्याणी सिन्हा ने पहले भी स्वयं के व्यय से प्राथमिक शाला सैगोना में तीन नग ग्रीन मेट ली है। कक्षा में टाइल्स लगवाई है, खिलौना कार्नर बनवाई है, स्मार्ट शाला के लिए 10 हजार तक की नगद राशि की सहयोग की है। शिक्षिका पुरस्कार के बचे राशि को भी शाला विकास कार्य में खर्च करने की बात कही है। शिक्षिका सभी बच्चों से मुलाक़ात कर उन्हें मिठाई खिलाई। 

शिक्षिका के कार्यों की सराहना

इस मौके पर शासकीय प्राथमिक शाला सैगोना के प्रधान पाठक लेखराम वर्मा, सीएसी पवन साहू, पीरेंद्र वर्मा, नीमा वर्मा, लक्ष्मीन सिन्हा, सुनीता वर्मा, सुरेश वर्मा, जितेंद्र वर्मा, घनश्याम वर्मा, उत्तम वर्मा सभी उपस्थित रहे थे। शिक्षिका की कार्य की सराहना करते हुए शाला को टीवी प्रदान करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। 
 

jindal steel jindal logo
5379487