Logo
अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही के कारण मरीज  की मौत हो गई। मामले में संज्ञान लेते हुए कमिश्नर ने सभी पर कड़ी कार्यवाही की है।

संतोष कश्यप- अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में डॉक्टरों की लापरवाही के कारण मरीज की मौत हो गई। जिसके बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल के स्टाफ के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई। जिसके बाद जांच रिपोर्ट के बाद मामले में सरगुजा संभाग के कमिश्नर जी आर चुरेंद्र ने लापरवाही करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है।

दरअसल, यह पूरा मामला अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय का है। जहां पर डॉक्टर और नर्स की लापरवाही के कारण मरीज की मौत हो गई। जिसके बाद पार्षद आलोक दुबे ने मामले में शिकायत दर्ज की थी। जांच रिपोर्ट में पांच डॉक्टरों और चार नर्स की लापरवाही पाई गई है। जिसके बाद लापरवाही करने वाले डॉक्टरों और नर्स के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की गई

कमिश्नर ने की कार्यवाही 

जांच रिपोर्ट आने के बाद सरगुजा संभाग के कमिश्नर जी आर चुरेंद्र ने डॉक्टरों और नर्स के खिलाफ कार्यवाही की है। लापरवाही करने वाले पीजी जूनियर रेसीडेंट को 6 माह का लेना अतिरिक्त ट्रेनिंग लेना होगा। वहीं स्टॉफ नर्स की भी परिविक्षा अवधि एक साल के लिए बढ़ा दी गई है। डॉक्टरों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने संचालक स्वास्थ्य सेवाएं को अनुशंसा सहित पत्र सौंपा गया है। 

5379487