रायपुर। रायपुर के मेडलाइफ अस्पताल में एक मरीज ने पांचवी मंजिल से कूदकर जान दे दी है। मरीज ओडिशा से रायपुर इलाज के लिए आया हुआ था। बताया जा रहा है कि, उसे माइग्रेन की शिकायत थी। रविवार की शाम को अचानक से वह पांचवीं मंजिल से कूद गया। जमीन पर गिरने से उसका सिर फट गया और उसकी मौत हो गई। फिलहाल सुसाइड की वजह का पता नहीं चल सका है। यह घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, राम बिस्वाल (60) 22 अगस्त को अपने परिचित के साथ रायपुर आया था। वह मेडलाइफ अस्पताल के जनरल वार्ड में भर्ती था। रविवार को एक अटेंडेंट दोपहर तक उसके साथ था, बादमें वह चला गया था। शाम को राम बिस्वाल अस्पताल में अकेला था।
अस्पताल में टहलते नजर आया था मरीज
अस्पताल के पांचवें फ्लोर के जनरल वार्ड में शाम करीब 5 बजे राम अपने बिस्तर से उठकर टहल रहा था। वह कुछ सेकेंड इधर-उधर देखता है फिर खिड़की के पास चला गया। उसने खिड़की खोलने की कोशिश की लेकिन लॉक नहीं खुला। यह पूरी घटना वहां की CCTV में कैद हो गई।
रायपुर- अस्पताल की पांचवीं मंजिल से कूद गया मरीज, मौत. #Chhattisgarh #Hospitality #Death #patient @RaipurDistrict pic.twitter.com/6g7Taa8fqz
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) August 26, 2024
खिड़की के ऊपर चढ़कर कूदा
जब खिड़की नहीं खुली तो वह कांच से नीचे की तरफ झांकने लगा। फिर वह तेजी से खिड़की के ऊपर चढ़ गया। खिड़की का ऊपरी हिस्सा खुला हुआ था, यहीं से वह बाहर निकलकर नीचे कूद गया। जमीन पर गिरते ही सिर फटने से उसकी मौत हो गई।
मामले की जांच कर रही पुलिस
अस्पताल प्रबंधन ने तेलीबांधा पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मामले में पुलिस अस्पताल के स्टाफ और परिजनों से पूछताछ कर रही है। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।