Logo
छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिला मुख्यालय अंबिकापुर में मंत्री के जेठ को शराब पीते पकड़ लेने वाले हेड कांस्टेबल का ट्रांसफर कर दिया गया है। 

संतोष कश्यप- अंबिकापुर। मंत्री के जेठ पर सख्ती दिखाना हेड कांस्टेबल देवनारायण यादव को महंगा पड़ गया है। उसका बस स्टैंड चौकी से गांधीनगर थाने में ट्रांसफर कर दिया गया है। इसे लेकर अब सियासत भी होने लगी है।

उल्लेखनीय है कि, मंगलवार को ही हरिभूमि डॉट कॉम ने मंत्री के जेठ संजू राजवाड़े की एक खबर प्रकाशित की थी। खबर के साथ एक वीडियो भी लगाया गया था, जिसमें संजू राजवाड़े यह कहते हुए साफ दिखाई और सुनाई दे रहे थे कि, वे मंत्री के जेठ हैं। बताया गया था कि, पुलिसवालों ने उन्हें बस स्टैंड के पास गाड़ी में बैठकर शराब पीते पकड़ा था। हेड कांस्टेबल ने आरोप लगाया था कि, संजू ने उसकी वर्दी को पड़कर नेम प्लेट नोचने का प्रयास किया था। 

पुलिसवालों पर झाड़ने लगा रौब

मिली जानकारी के अनुसार, 25 अगस्त की देर रात को बस स्टैंड में एक युवक के हंगामा करने की सूचना पुलिस को मिली थी। पुलिस जब वहां पहुंची तो कार के भीतर कुछ लोग शराब पीते मिले। खास बात यह रही कि, पुलिस ने जब उन्हें ऐसा करने से मना किया तो उन पर ही खुद को मंत्री का रिश्तेदार बताकर युवक पुलिसवालों पर ही भड़कने लगा। 

पुलिस वीडियो पर मौन

हालांकि इस वीडियो को लेकर सरगुजा पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है। शराबी युवक को महिला बाल मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का रिश्ते में जेठ बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि, उसका नाम संजू राजवाड़े है।

5379487