Logo
रविवार को हरेली त्योहार पर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में अनेक आयोजन हुए। ऐसे ही एक आयोजन में मंत्री टंकराम वर्मा शामिल होने पहुंचे।

कुश अग्रवाल - बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के ग्राम सकरी में प्रथम पारंपरिक हरेली त्यौहार के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल शामिल हुए।

हरेली त्यौहार के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में राजस्व मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को उनके आवास की चाबी सौपीं। आवास की चाबी के साथ ही मंत्री ने सभी हितग्राहियों को एक-एक पौधा भी वितरित किया। वहीं कार्यक्रम में मंत्री टंकराम वर्मा ने 4 अगस्त को मनाये जा रहे छत्तीसगढ़ के पारंपरिक पर्व हरेली तिहार के अवसर पर आम नागरिकों को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

हरेली का हमारे जन-जीवन में गहरा प्रभाव : वर्मा 

इस अवसर पर अपने संबोधन में राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि, छत्तीसगढ़ एक कृषि प्रधान राज्य है। हरियाली अमावस्या को मनाया जाने वाला हरेली त्यौहार का छत्तीसगढ़ के जन जीवन में व्यापक प्रभाव देखा जा सकता है। इस दिन किसान नांगर (हल) एवं कृषि औजार की आरती करते हैं, जो हमारे कृषि प्रधान संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है। वहीं दूसरी ओर देखा जाए तो हरेली पर्व का महत्व धरती को हरा-भरा बनाये रखने के लिए पेड़-पौधे की महत्ता को भी प्रदर्शित करता है। 

मंत्री ने गाया गाना, की खुशहाली की कामना

हरेली के इस कार्यक्रम के अवसर पर मंत्री टंकराम वर्मा ने एक छत्तीसगढ़ी गीत सुनाकर मौजूद ग्रामीणों का मनोरंजन करने के साथ ही किसानों की खुशहाली की कामना भी की।

5379487