Logo
राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने आदेश देते हुए कहा कि, राजस्व प्रकरणों में देरी की तो अफसर- कर्मियों पर गाज गिर सकती है। 

रायपुर- अपने किसी भी काम को पूरा करवाने के लिए अक्सर जनता को दफ्तरों के चक्कर काटने पढ़ते हैं। ऐसे में कई दिनों तक उनका कार्य अटका रहता है। कई अफसर तो कल आना परसो आना कहकर जरूरी काम को भी टालते हुए नजर आते हैं। यही सब लापरवाही देखते हुए राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने आदेश देते हुए कहा कि, राजस्व प्रकरणों में देरी की तो अफसर- कर्मियों पर गाज गिर सकती है। 

राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि, आम लोगों को बार-बार दफ्तर का चक्कर न लगाना पड़े, राजस्व प्रकरण समय पर काम निपटा ले, साथ ही कहा कि, निर्देश न मानने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं अगर कर्मचारी अच्छा काम करेंगे, तो उन्हें साबाशी भी मिलेगी। हमारा मकसद लोगों को राहत देना है। इसके लिए राजस्व प्रकरणों के लिए दो स्तर पर शिविर भी लगाए जा रहे हैं। 

मंत्री टंकराम वर्मा ने दी जानकारी...

आपको बता दें, खेल और युवक कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि, अपने लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए यह योजना चलाई जा रही थी। छत्तीसगढ़ के युवाओं को इससे लाभ नहीं हो रहा था। इसलिए राजीव युवा मितान योजना को बंद कर दिया गया है। साथ ही कहा कि, हमारी सरकार युवाओं और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाएगी। 

दो साल में बने इतने क्लब...

राजीव गांधी युवा मितान क्लब के तहत दो सालों में 13,269 क्लब बनाए गए। बता दें, 12 जनवरी 2020 को राज्य युवा महोत्सव के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने योजना का एलान किया था। योजना का शुभारंभ 18 सितंबर 2021 को किया गया था। इस योजना में 20 से 40 युवा जुड़े हुए थे। प्रदेश में 13,261 राजीव युवा मितान क्लब गठित करने के लक्ष्य पर 13,242 क्लब बनाए गए। हर तीन महीने में 25 हजार रुपये का अनुदान राशि दिए जाने की योजना बनाई गई। इस तरह से हर साल क्लब को एक लाख रुपये मिलते थे।

jindal steel jindal logo
5379487