Logo
डोंगरगढ़ पुलिस को सफलता मिली है। दोस्त के साथ मिलकर नाबालिग ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था।

राजा शर्मा - डोंगरगढ़। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली हैं। पीड़िता ममता इंदुरकर के घर से डेढ़ लाख के सोने - चांदी के गहने चोरी करने वाले एक नाबलिग सहित उसके साथी चोर रौनक राजपूत को गिरफ्तार किया है। मामला शहर के भीमनगर का है। 

दरअसल, कुछ दिन पहले ही पीड़िता ममता इंदुरकर अपने परिवार के साथ अपने परिचित के यहां गई हुई थी। इस दौरान अज्ञात चोरों ने सुने मकान का फायदा उठाकर मकान पर धका बोला दिया। घर में रखे डेढ़ लाख के सोने - चांदी के जेवर ले उड़े। जब पीड़िता अपने घर आई लौटी तो देख कि, आलमारी का ताला  टूटा हुआ था । इसके बाद पीड़िता ने अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई कर एक नाबालिग सहित उसके साथी चोर रौनक राजपूत को गिरफ्तार किया है। 

चोरी के गहने मन्नापुरम में रख दिया गिरवी

आरोपियों के कब्जे से चोरी के सोने - चांदी के गहने बरामद कर लिया हैं और उसने उसने पूछताछ करने पर बताया कि, दोस्तों के साथ मौज-मस्ती के लिए चोरी की घटना को अंजाम दिया था। चोरी किए गहनों को मन्नापुरम गोल्ड लोन गिरवी रखी थी। वहीं कुछ गहनों को आदर्श ज्वैलर्स में बेचा दिया था। इस प्रतिष्ठान का नाम चोरी का सामान खरीदने में दूसरी बार आया है, लेकिन पुलिस का दोनों प्रकरणों से इन्हें दूर रखना अपने आप में संदेहों को जन्म देता है।
 

jindal steel jindal logo
5379487