Logo
नाबालिग पानी से भरे गड्ढे में डूब गया है। जिसके बाद उसकी मौके पर मौत हो गई है।

जशपुर- छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में नाबालिग पानी से भरे गड्ढे में डूब गया है। जिसके बाद उसकी मौके पर मौत हो गई है। इस घटना के बाद से जशपुर के लोगों के बीच संकट का माहौल बना हुआ है। यह पूरा मामला केरसई गांव का बताया जा रहा है। 

15 साल का नाबालिग बच्चा घर के पास में बने हुए गड्ढे पर अचानक जा गिरा, ऐसा कैसे हुआ...ये हम आपको बताते हैं। दरअसल, घर के पास मकान बन रहा है। उस मकान को बनाने वालों ने यह गड्ढ़ा खुला ही छोड़ दिया। इस लापरवाही की वजह से बच्चा उस गड्ढ़े में गिर गया और उसकी मौत हो गई है। इधर, परिजनों ने गड्ढ़ा खुला छोड़ने वालों पर कार्रवाई करने को कहा है। 

कुएं में उतरे पांच लोगों की मौत 

2 दिन पहले जांजगीर-चाम्पा जिले में कुएं में उतरे पांच लोगों की जान चली गई। यहां कुएं में गिर गए पिता को बचाने के लिए बेटी कूद गई थी। वह बाहर नहीं आई तो दो लोग एक-एक कर और उन्हें बचाने की नीयत से कूदे, लेकिन चारों में से कोई भी बाहर नहीं निकल पाया। इस तरह शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में कुएं डूबने से 9 लोगों की मौत हो गई थी। 

jindal steel jindal logo
5379487