रायपुर- छत्तीसगढ़ में गुंडागर्दी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसी बीच राजधानी रायपुर में मामूली विवाद के बाद युवकों ने उत्पात मचा दिया है। खम्हारडीह इलाके में स्थित एक अपार्टमेंट के अंदर घुसकर कुछ बदमाशों ने मारपीट और कार में तोड़फोड़ की है। इसके साथ ही गाली गलौज करते हुए भी नजर आए हैं। बदमाशों ने रॉड से हमला किया है। जिसके बाद सूचना मिलने पर 3 बदमाशों को खम्हारडीह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें, आरोपी शकील अहमद, फहीम खान, शेख ईमरान का वीडियो सामने आने के बाद यह सभी गिरफ्तार कर लिए गए हैं।
बेरहमी से युवक की पिटाई...
बिलासपुर में भी ऐसा ही कुछ मामला सामने आया है। यहां पर दुकान में घुसकर गुंडागर्दी की गई है। इस दौरान डंडे से युवक की बेरहमी से पिटाई की गई है। हाइवा चालक को दुकान में घुसकर बदमाशों ने डंडे से जमकर पीटा और जान से मारने कोशिश की है। यह पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। दरअसल, यह दुकान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मेंबर और जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष नीरज जायसवाल की बताई जा रही है। मंगला के धुरीपारा स्थित श्यामा ट्रेडर्स में आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने ड्राइवर की धुनाई कर दी है। सिविल लाइन पुलिस ने पीड़ित हाइवा चालक हरिश कुर्रे की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की है। वहीं इन बदमाशों पर धारा 294, 506, 427, 323, 34 आईपीसी के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। इन सब के बीच अज्ञात आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।