मयंक शर्मा- जशपुर। जशपुर जिले में पुलिस ने एक नाबालिग गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से दो लाख से ज्यादा कीमती 27 किलो गांजा और कार जब्त किया गया है। तस्करी में शामिल 3 लोग पुलिस को चकमा देकर भाग गए। फिलहाल पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
बता दें कि, जशपुर पुलिस ने गांजा तस्करों और पशु तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया है। इसके तहत उन्होंने तस्करों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में कोतबा-बागबहार पुलिस ने 17 साल के लड़के के पास से 27 किलो गांजा जब्त किया है। नाबालिग क्षेत्र के प्रख्यात गांजा तस्कर हीराधर यादव से जुड़ा हुआ है। वहीं उसने कार से इस नशीले पदार्थों को खपाने की योजना बनाई थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चेकिंग शुरू की। इस दौरान उन्होंने एक नाबालिग गांजा तस्कर को पकड़ लिया। उसके पास से 27 किलो गांजा जब्त किया गया जिसकी कीमत (दो लाख सत्तर हजार रुपये) है। इसके अलावा पुलिस ने कार को भी जब्त कर लिया है।
तस्करों के खिलाफ कार्रवाई जारी है- पुलिस
इधर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह का कहना है कि, लगातार तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही बड़ा तस्कर हीराधर यादव को भी गिरफ्तार किया जाएगा।