Logo
छत्तीसगढ़ में हाईस्कूल की छात्राओं को सरकार की ओर से म़ुफ्त साइकिल दी जाती है। डॉ. रमन सिंह की सरकार के दौरान इस योजना की शुरुआत हुई थी। 

श्यामकिशोर शर्मा- राजिम। शासकीय कन्या शाला राजिम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक रोहित साहू ने सरस्वती सायकल योजना के तहत छात्राओं को सायकल वितरण किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के सीएम विष्णुदेव साय की सोच है कि, बेटियां शिक्षा से वंचित न हों। इसीलिए ग्रामीण क्षेत्र की छात्राओं के लिए सरस्वती सायकल योजना लागू किया है। 

विधायक श्री साहू ने कहा कि, कुछ साल पहले स्कूलों में बेटियों की संख्या बहुत कम होती  थी। माता-पिता चिंता करते थे कि, बेटी को आगे कैसे पढ़ाएंगे। गांव में पांचवीं तक की कक्षाएं थीं। इस चिंता को डॉ. रमन सिंह सरकार ने गंभीरता से लिया था और पांच किमी. के दायरे में उन्होने मिडिल स्कूल खुलवाए ताकि बेटियां अपनी पढ़ाई कर सकें। इसी तरह मिडिल से हाई स्कूल पढ़ने वाली बेटियों के लिए सायकल योजना बनाया। आज हम देख रहे हैं स्कूलों में लड़कों से ज्यादा संख्या लड़कियों की है। विधायक श्री साहू ने कहा कि, लड़कियां यदि अच्छा पढ़ेंगी तो बड़े पदों पर जाएंगी। शादी भी अच्छे घरों में होगी, क्योंकि शादी के समय लड़के वाले पूछते है कि, लड़की कहां तक पढ़ी है? इसलिए जीवन में यदि सुखी रहना है तो छात्र जीवन में कड़ी मेहनत करें, आगे मजे में रहोगी। 

1

अपने उदाहरण से बताया उसपनों के पूरे होने की कहानी 

श्री साहू ने खुद के बारे में मंच से बताया कि, वे एक छोटे से गांव पीपरछेड़ी में गांव की सेवा करने के उद्देश्य से 2005 में सरपंच बने और उसी दिन से एक सपना लेकर चले थे कि एक न एक दिन राजिम का विधायक अवश्य बनेंगे। आज भगवान श्री राजीव लोचन की कृपा से, आप लोगों के आशीर्वाद से विधायक के रूप में मौजूद हूं। विधायक श्री साहू ने कहा कि पूरा विधानसभा क्षेत्र मेरा परिवार है। विधानसभा क्षेत्र के एक-एक लोगों की खुशहाली और सुख समृद्धि के लिए मै कामना करता हूं। जो मुझे दायित्व मिला है, उसे ईमानदारी पूर्वक निभाऊंगा। विधायक श्री साहू का स्वागत स्कूल स्टाफ द्वारा किया गया। प्रारंभ में उन्होने मां सरस्वती की पूजा-अर्चना कर कॉपी किताब वितरण किया और प्राचार्य की मांग पर स्कूल परिसर में पेवर ब्लॉक लगाने की घोषणा किया। 

1

बेटियो को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करने की जरूरत - चंद्रशेखर साहू

कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में मौजूद जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम विष्णुदेव साय का सपना है कि बेटी अच्छी पढ़ाई करें, अच्छी पढ़ाई करने से बड़े पदो में जा सकते है। यदि आप कुछ बनेंगे तो इससे माता-पिता तो खुश होंगे ही शिक्षको को सबसे ज्यादा खुशी होती है। उन्होने स्कूल स्टाफ से कहा कि बेटियो को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करने की जरूरत है। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाला विकास समिति के अध्यक्ष देवकी साहू ने की। उन्होने छात्राओं को अपनी शुभकामना देते हुए अच्छी पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। बच्चों को जिला भाजपा के उपाध्यक्ष महेश यादव व राजिम मंडल अध्यक्ष कमल सिन्हा ने भी संबोधित किया। 

प्राचार्य ने भेंट किया स्मृति चिन्ह

कार्यक्रम में प्राचार्य केके यदु ने विधायक रोहित साहू का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। इस अवसर पर भाजपा नेत्री सुश्री छाया राही, मधु नत्थानी,खुशी साहू,पार्षद सूरज पटेल,तंबोली मैम,संजू साहू,ईश्वर साहू,सोमनाथ पटेल,किशोर साहू,अध्यापक विवेक शर्मा,अनुप ठाकुर सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं ,स्कूल स्टाफ मौजूद थे। संचालन संतोष शर्मा ने किया।

5379487