एनिश पुरी गोस्वामी- मोहला। छत्तीसगढ़ के मोहला, अंबागढ़- चौकी में ग्राम पंचायत बिहारीकला के सीमा क्षेत्र में राजनांदगांव चंद्रपुर स्टेट हाईवे शिवनाथ नदी के पवित्र तट पर बिना प्रशासनिक परमिशन के मुर्गी फार्म के साथ-साथ कसाई खाना खोल दिया गया है। ऑन रोड मुर्गी फार्म का बदबू और सुबह से देर रात तक खुलेआम मुर्गा मुर्गियों के खून के धार के साथ कत्लेआम मुख्य सड़क पर चलने वाले क्षेत्र के मासूम छात्र-छात्राओं के साथ- साथ आम लोगों के लिए भय और मुसीबत का सबब बन गया है।
उल्लेखनीय है कि, अंबागढ़ चौकी नगर तथा ग्राम पंचायत बिहरीकलाकला के सरहद के बीच स्थित छत्तीसगढ़ के जीवनदायिनी शिवनाथ नदी के पवित्र तट पर बाहर प्रदेश में निवासरत फर्म के मालिक के द्वारा एवन मुर्गी फार्म के साथ साथ कसाई खाना खोल दिया गया है। राजनांदगांव चंद्रपुर मुख्य हाईवे में सुबह से देर रात तक मुर्गा मुर्गियों को खून से लतपथ गला काट के टुकड़े टुकड़े किए जा रहे हैं। तीन-चार महिनों से संचालित इस कारोबार के चलते मुख्य सड़क पर बदबू और सुबह से देर रात तक वृहत पैमाने में बेहरमी के साथ खून से लतपथ मुर्गा मुर्गियां के हलाल करने से हाईवे में सफ़र करने वाले राहगीर तथा अंबागढ़ चौकी मुख्यालय में अध्यनरत क्षेत्र के मासूम छात्र-छात्राओं के लिए डर और तकलीफ का विषय बन गया है। इधर इस मामले पर प्रशासनिक अधिकारियों से बात करने पर पता चला कि, प्रशासनिक तौर पर इस फर्म के लिए किसी भी तरीके से परमिशन नहीं लिया गया है। वहीं बिहरीकला ग्राम पंचायत ने बताया कि, ग्राम पंचायत को धोखे में रखकर संबंधित फर्म के मालिक ने ग्राम पंचायत से अनुज्ञा पत्र हासिल किया है।
लिया जाएगा एक्शन
इस मामले को लेकर मोहला एसडीएम हेमेंद्र भूआर्य ने कहा कि, मुख्य सड़क पर इस तरह के कारोबार के संबंध में तत्काल प्रभाव से मामले की जांच के साथ एक्शन लिया जाएगा।
बिना ग्राम सभा के प्रस्ताव के दे दिया गया एनोसी
मामले के पड़ताल में पता चला है कि शिवनाथ के तट मुख्य सड़क पर एवन पोल्ट्री फार्म के साथ-साथ कसाई खाना खोलनें ग्राम सभा के प्रस्ताव के बिना बिहरीकला के सचिव सरपंच ने मुर्गा मुर्गी फार्म के लिए अनुज्ञा पत्र जारी कर दिया है, जिसमें रोजाना सैकड़ो मुर्गा मुर्गियों का कत्ल किया जा रहा है।
धोखा देकर लिया अनुमति
बिहरीकला के सचिव कोमल कश्यप ने कहा कि, संबंधित फर्म के मालिक ने छोटा सा मुर्गा का दुकान खोलने का अनुमति लिया है. ग्राम पंचायत को पता नहीं था कि, इतने बड़े पैमाने पर यहां इस तरह का धंधा संचालित होगा जिसके लिए आगे कार्रवाई की जाएगी।
राहगीर हो रहे हैं परेशान
हाईवे में चलने वाले राहगीरों के साथ-साथ गांवों से अंबागढ़ चौकी मुख्यालय स्कूलों में अध्ययन करने आना-जाना करने वाले मासूम छात्र-छात्राएं रोजाना बदबू और मुर्गा मुर्गियों के खुन खराबे को देखते हुए डर और परेशानियों के बीच चलते हैं।