Logo
छत्तीसगढ़ की सीमा से लगते महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में नक्सलियों की कायराना हरकत जारी है। नक्सली वहां शहीदी सप्ताह मना रहे हैं।

एनिशपुरी गोस्वामी- मोहला। छत्तीसगढ़ में सक्रिय नक्सली शहीदी सप्ताह मना रहे हैं। इसी सप्ताह के तीसरे दिन मोहला, मानपुर, अंबागढ़-चौकी जिले से सटे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में एक ग्रामीण की पुलिस का मुखबिर बताते हुए नक्सलियों ने गला रेतकर हत्या कर दी‌ है। नक्सली शहीदी सप्ताह के दौरान हुए इस घटना की पुलिस जांच कर रही है। 1 सप्ताह के भीतर महाराष्ट्र में नक्सलियों ने दूसरे हत्याकांड को अंजाम दिया है। 

naxal notes
नक्सली पर्चा

मिली जानकारी के अनुसार, गढ़चिरौली रेंज के डीआईजी अंकित गोयल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि, भामरागढ़ डिवीजन में पुलिस मुखबिरी के शक में लालू धुरवा नामक युवक की हत्या की घटना सामने आई है। नक्सलियों ने हत्या के बाद मृत युवक के सीने में नक्सली पर्चा चस्पा कर दिया था। 

भामरागढ़ एरिया कमेटी ने ली हत्या की जिम्मेदारी
पर्चे में माओवादियों के भामरागढ़ एरिया कमेटी द्वारा उक्त वारदात को अंजाम देने की जिम्मेदारी ली गई है। गौरतलब है कि, नक्सलियों ने बीते दिन आत्मसमर्पित नक्सली कैडर की निर्मम हत्या कर शव सड़क पर फेंक दिया था। ग्रामीणों के सिलसिले वार हत्या  महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में नक्सलवाद को लेकर आम लोगों के बीच दहशत व्याप्त है।

5379487