एनिशपुरी गोस्वामी- मोहला। छत्तीसगढ़ के मोहला में प्रधानमंत्री सड़क योजना का पुल ध्वस्त हो चुका है। प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत 1 साल पहले बनाया गया मानपुर मुख्यालय के पुकदा और गट्टेगहन नाला में बनाया गया पुल आधी रात को पानी की धार में बीचों बीच बह गया।
उल्लेखनीय है कि, बालोद जिला के दल्ली राजहरा चौक से मानपुर के महाराष्ट्र सीमा तक साढ़े 6 सौ करोड़ की लागत से निर्माणाधीन एनएच 930 में निर्माणाधीन सड़क और पुल बह गया। मानपुर से कोराचा, संबलपुर होते हुए जिले के अंतिम गांव बुकमरका तक 10 किलोमीटर प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क और पुल पुलिया का निर्माण 1 वर्ष पूर्व हुआ था। निर्माणाधीन सड़क के बनने के दौरान ही सड़क से डामर उखड़ने का मामला सामने आते रहा।
मोहला में प्रधानमंत्री सड़क योजना का पुल ध्वस्त हो चूका है. 1 साल पहले बनाया गया मानपुर मुख्यालय के पुकदा और गट्टेगहन नाला में बनाया गया पुल आधी रात को पानी की धार में बीचों बीच बह गया. @MMACDistrict_CG #Chhattisgarh #PradhanMantrisadakyojna pic.twitter.com/vo62Eu6tc4
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) August 1, 2024
कई गांवो का मुख्यालय से कटा संपर्क
यहां के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि प्रशासनिक अमला मामले में खामोश रहे.पानी की धार से नाले में बना पुलिया ध्वस्त हो गया और1 साल भी नहीं टिक पाया। पुकदा गट्टेगहन के बीच पुलिया के धसकने के कारण संबलपुर पुलिस कैंप में तैनात जवानों से लेकर सड़क के दायरें में आने वाले गांवों के आम ग्रामीण मानपुर मुख्यालय से सीधे कट गए हैं।