Logo
मोहला में 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षा व्यवस्था में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं को मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

एनिशपुरी गोस्वामी- मोहला। छत्तीसगढ़ के मोहला में 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षा व्यवस्था में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं को मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। जिससे इन शिक्षकों में खुशी की लहर है।

वहीं मोहला, मानपुर- अंबागढ़, चौकी जिले से ज्ञानदीप पुरस्कार हेतु कुमार लाल पुरामे शिक्षक एलबी पूर्व माध्यमिक शाला वागिनसुर मोहला, सोनसिंग कोमरे उच्च वर्ग शिक्षक पूर्व माध्यमिक शाला जबकसा मानपुर, ताम्रध्यक्ष साहू उच्च वर्ग शिक्षक पूर्व माध्यमिक शाला जादूटोला विकासखंड को सम्मानित किया जायेगा। इससे इन शिक्षकों में खुशी की लहर है।

जारी आदेश 

शिक्षा दूत पुरस्कार ये होंगे सम्मानित 

अंबागढ़ चौकी शिक्षा दूत पुरस्कार के लिए वेदराम रावटे सहायक शिक्षक एलबी प्राथमिक शाला माडिगपिडीग धेनु मोहला, विद्या श्रीरंगे प्रधान पाठक प्राथमिक शाला पुतरगोदी मोहला, अमित कुमार बांम्बेश्वर सहायक शिक्षक एलबी प्राथमिक शाला चंदनबिहारी विकासखंड मोहला, अजय कुमार ठाकुर प्रधान पाठक प्राथमिक शाला बोरिया ठेकेदारी विकासखंड मानपुर, कमला दरों प्रधान पाठक प्राथमिक शाला लेखेपाल मानपुर प्रदीप कुमार मंडावी प्रधान पाठक प्राथमिक शाला कुम्हली मानपुर, कृपाराम साहू सहायक शिक्षक एलबी प्राथमिक शाला घोरदा विकासखंड अंबागढ़ चौकी, योगेंद्र कुमार देवांगन प्रधान पाठक सीरलगढ़ विकासखंड अंबागढ़ चौकी, सुचित्रा सोनी प्रधान पाठक तरियापारा कौड़ीकसा को उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय मोहला में शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा।
 

5379487