Logo
मोहला, मानपुर- अंबागढ़, चौकी जिले के ग्राम कंगलुटोला के ग्रामीणों ने सोमवार को तहसील कार्यालय का घेराव कर दिया। राजस्व विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया।

एनिशपुरी गोस्वामी- मोहला। छत्तीसगढ़ के मोहला, मानपुर- अंबागढ़, चौकी जिले के ग्राम कंगलुटोला के ग्रामीणों ने सोमवार को तहसील कार्यालय का घेराव कर दिया। राजस्व विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि, गांव की महिला कोटवार के परिवार के द्वारा पूर्व में प्राप्त गांव के कोटवारी सेवा भूमि को बेचकर रजिस्ट्री करा लिया गया हैं। 

उसने गांव में स्थित 10 एकड़ सरकारी निस्तारी की भूमि पर कब्जा कर ग्राम वासियों के बिना सहमति के फर्जी तौर पर पर्चा पट्टा बनवा लिया है। ग्रामीणों ने कोटवार द्वारा कब्जा की गई जमीन का भूमि स्वामी बनाने के लिए पटवारी और तहसीलदार पर मिली भगत का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने बताया कि, पूर्व में राजस्व पखवाड़ा और कलेक्टर जनदर्शन में शिकायत की गई थी। लेकिन इसके बाद भी प्रशासन द्वारा आवश्यक कार्रवाई नहीं की गई। जिसके बाद हम सभी ने धरना- प्रदर्शन का यह रास्ता अपनाया है। जिसके बाद नायब तहसीलदार दिनेश साहू के आश्वाशन के बाद किसानों ने धरना प्रदर्शन समाप्त किया और कहा कि, अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो आगे हम  बड़ा आंदोलन करेंगे।

ग्रामीणों ने दी चुनाव बहिष्कार करने की चेतावनी 

ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि, अगर उनकी मांग पर गंभीरता के साथ जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो हम पंचायत चुनाव का बहिष्कार करेंगे और अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन भी करेंगे।

इसे भी पढ़ें... कैबिनेट के फैसले : छत्तीसगढ़ में प्रत्यक्ष वोटिंग प्रणाली से होगा नगरीय निकायों में अध्यक्ष का चुनाव

मामले का लिया गया है संज्ञान

इस पूरे मामले को लेकर तहसीलदार  दिनेश साहू ने कहा कि, इस मामले में पूर्व में ही न्यायालय तहसीलदार मोहला में 25 नवंबर को मामला दर्ज किया जा चुका है। जल्द ही मामले को निपटा दिया जाएगा।


 

5379487