Logo
राजधानी रायपुर इन दिनों मर्डर की घटनाओं से सहम गया है। इसी बीच एक बार फिर घर में महिला की लाश मिली है। महिला की नाबालिग बेटी का शव बुधवार को नाले में मिला था।

हेमंत वर्मा- धरसींवाछत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मर्डर का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। खमतराई इलाके में घर में महिला की लाश मिली है। महिला की पहचान धनेली निवासी हमीदा बेगम 45 वर्ष के रूप में हुई है। हमीदा की हत्या करके आरोपी मौके से फरार हो गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और FSL की टीम मौके पर पहुंची है। बुधवार को महिला की नाबालिग बेटी का शव नाले में मिला था। 

दरअसल, धरसींवा इलाके में घर में महिला की लाश मिली है। महिला की पहचान धनेली निवासी हमीदा बेगम 45 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, मृतक महिला हमीदा बेगम की गला दबाकर मारने के बाद हाथ का नस काटा गया है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम घटना की जांच में जुट गई है।

murder case
मौके पर पहुंची पुलिस की टीम 

बुधवार को मिली थी मृतका की बेटी की लाश 

धनेली नाला के पास एक नाली में बुधवार सुबह नौ बजे के करीब मृतक महिला की नाबालिग बेटी रेशमा बेगम 14 वर्ष की लाश मिली थी। नाबालिग किसी अन्य जगह हत्या कर लाश चलती गाड़ी से फेंके जाने की आशंका जताई जा रही थी। वहीं मां बेटी की दोहरे हत्याकांड में पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है। लोगों ने बुधवार को हमीदा की नाबालिग बेटी रेशमा का शव मिला था। जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी थी। पुलिस के अनुसार, नाले में फेंके जाने की वजह से नाबालिग के कमर में चोट के निशान लगने मिले हैं।

फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम जांच में जुटी 

घटना के बाद से ही इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। वहीं मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंची। जिसके बाद टीम हत्याकांड के तह तक जाने के लिए मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस एक्सीडेंट के साथ हत्या के एंगल से जांच कर रही है। फिलहाल फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।

इसे भी पढ़ें....युवती ने की आत्महत्या : इंस्टाग्राम पर लाइव आई, फिर पंखे पर झूली

murder case
नाले में मिली थी मृतक की नाबालिग बेटी की लाश

देर रात की घटना होने की आशंका

बुधवार को मिली नाबालिग के लाश की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने आशंका व्यक्त की है, घटना देर रात की हो सकती है। पुलिस के अनुसार किशोरी की अगर हत्या की गई है, तो घटना स्थल किसी दूसरी जगह का है। हत्या करने के बाद बदमाश युवती को किसी गाड़ी में लाकर नाली में फेंककर भाग गए होंगे। नाले में फेंके जाने की वजह से भी कमर में चोट के निशान लगने की बात पुलिस कह रही है। पुलिस के अनुसार, किशोरी के साथ अब तक रेप जैसी घटना होने की पुष्टि नहीं हुई है। रेप की घटना हुई होगी, तो इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद होगी।

5379487