दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में एनएमडीसी किरंदुल प्रोजेक्ट के एसपी थ्री स्कीनिंग प्लांट में अचानक पहाड़ धंस गया और वहां काम कर रहे 4 लोग दब गए। बताया जा रहा है कि, वहां 14 लोग काम कर रहे थे, उनमें से 10 लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं। वहीं दो के शव मिले हैं और दो की तलाश जारी है।
दंतेवाड़ा में पहाड़ धंसा..@DantewadaDist #Chhattisgarh #mountain pic.twitter.com/X02Vzano3l
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) February 27, 2024
मिली जानकारी के अनुसार, ये सभी मजदूर पश्चिम बंगाल के बताए जा रहे हैं. हादसे के बाद बड़ी-बड़ी मशीनों की मदद से मलबा हटाया जा रहा है। मलबा हटाते समय दो मजदूरों के शव बरामद किये गए हैं। वहीं घटनास्थल पर एनएमडीसी महाप्रबंधक के साथ कई बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि, यहां एलएमटी कंपनी द्वारा खुदाई का काम किया जा रहा था। तभी अचानक पहाड़ धंस गया वहीं राहत और बचाव कार्य जारी है। फिलहाल घटना का कारण निकलकर अभी सामने नहीं आ पाया है।
आगे की खबर अपडेट की जा रही है...