Logo
एनएमडीसी किरंदुल प्रोजेक्ट एसपी थ्री स्कीनींग प्लांट में चल रहे कार्य में चट्टान धसनें से चार मजदूरों की मौत हो गई है। 

विप्लव मलिक-दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के एनएमडीसी किरंदुल प्रोजेक्ट एसपी थ्री स्कीनींग प्लांट में चल रहे कार्य में चट्टान धसनें से चार मजदूरों की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही एनएमडीसी महा प्रबंधक के साथ सभी बड़े अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे। जहां बड़ी-बड़ी मशीनों से मालवा हटाया जा रहा है।सीआईएसएफ जवान, एसडीओपी और पुलिस प्रशासन के जवान मौके पर मौजूद हैं।

इस दुर्घटना में बिट्टू बाला, तुसार बाला, निर्मल बाला और तीन वेस्ट बंगाल और संतोष कुमार दास एक बिहार के थे। एक तरफ रिटेनिंग वॉल का कार्य चल रहा था और दूसरी तरफ ब्रेकर मशीन से चट्टानों को तोड़ा जा रहा था। जिसके कंपन से चट्टान में भूस्खलन होने से इतनी बड़ी घटना घटी। इस दुर्घटना में ब्रेकर मशीन भी चट्टान के मलवा के नीचे आ गई लेकिन ड्राइवर सुरक्षित निकालने में कामयाब रहा। इतनी बड़ी घटना से एसपी थ्री में कार्य कर रहे हजारों मजदूरों में भय का माहौल है वहीं इस दुर्घटना से सुरक्षा के मापदंड सवालों के घेरे में है।

5379487