रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मोवा ओवरब्रिज पर किया गया डामरीकरण 1 दिन में उखड़ गया। जिसके कारण अब फिर नए सिरे से डामरीकरण होगा। जिसके चलते एक बार फिर से लाखों लोगों को परेशानी होगी। जिम्मेदारों का कहना है कि, ओवरहीट की वजह से डामर की क्षमता कम हुई है। वहीं मामला सामने आने के बाद से प्रशासनिक अमले में हड़कम मचा हुआ है।
मोवा ओवेरब्रिज पर पर डामरीकरण का काम 7 जनवरी मंगलवार को शुरू हुआ था। हैरानी की बात यह है, कि डामरीकरण के काम को पूरा हुए 24 घंटे भी नही बीते थे और यह रोड उखड़ना शुरू हो गया। डामरीकरण का काम किस गुणवत्ता के साथ हुआ है, इसका खुलासा ब्रिज पर गाड़ियों के आवागमन शुरू होते ही दिखाई देने लगा। रोड पर गाड़ियों के गुजारते ही डामर के साथ गिट्टी भी उखड़ने लगी है। इस घटिया निर्माण ने एजेंसी की भी पोल खोल दी है।
इसे भी पढ़ें....चाकूबाजी से थर्राया रायपुर : दो पक्षों में जमकर चले चाकू- छुरी
घटिया डामरीकरण सड़क को दोबारा बना दिया जर्जर
मोवा ओवेरब्रिज की सड़क पूरी तरह जर्जर हो गई थी। जिसके कारण जगह- जगह पर गड्ढे हो गए थे। इस जर्जर सड़क को नया करने के लिए डामरीकरण कराने का काम 7 और 8 जनवरी को किया गया। इस बीच काम के चलते दो दिनों तक लाखों लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा था। डामरीकरण पूरा होने के बाद सड़क से आवागमन शुरू कर दी गई। लेकिन सड़क के बनने के बाद भी लोगों की समस्या का निजात नहीं हुआ। क्योंकि घटिया डामरीकरण के बाद भी सड़क अब उखड़ने लगी है।