Logo
छत्तीसगढ़ का राज्योत्सव सोमवार की शाम से शुरू होने जा रहा है। उद्घाटन समारोह के चीफ गेस्ट एमपी के सीएम मोहन यादव छत्तीसगढ़ पहुंच गए हैं।

रायपुर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रायपुर पहुंच गए हैं। वे यहां राज्योत्सव के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इससे पहले वे पुरानी बस्ती में यादव समाज के दीपावली मिलन समारोह में शामिल होने पहुंच गए हैं। 

सीएम डॉ. मोहन यादव ने राजधानी रायपुर में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश अब भी सगे भाई की तरह हैं। छत्तीसगढ़ आकर अपने आप को धन्य मानता हूं। उन्होंने कहा कि, बीच में पांच साल के लिए कांग्रेस की सरकार आ गई थी तो विकास में अवरोध हुआ था, लेकिन अब सारे अवरोध दूर हो गए हैं। श्री यादव ने कहा कि, सभी सेक्टर में हमारी सरकार काम कर रही है। मैं और भी छत्तीसगढ़ आऊंगा, बहुत सारे ऐसे विषय हैं जो कॉमन हैं। 

हाथियों पर सीएम आर वनमंत्री से करेंगे बात

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री यादव ने कहा कि, फॉरेस्ट के टूरिज्म को लेकर भी बहुत सारे काम हैं। रिजर्व फॉरेस्ट में भी बहुत सारा काम है। हाथियों के मामले पर CM डॉ. मोहन यादव ने कहा कि, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में हाथियों ने बसेरा कर लिया है। हाथियों के जीवन में भी अमन चैन रहे, जन- जीवन में कोई परेशान न हो इसके लिए मुख्यमंत्री और वन मंत्री से बात करके रास्ता निकालेंगे।

5379487