अंगेश हिरवानी- नगरी। राज्य सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना संचालित है। इसके तहत धमतरी जिले के नगरी विकासखंड में 52 जोड़े वर-वधुओं ने महानदी के पवित्र उद्गम स्थल कर्णेश्वर मंदिर परिसर देऊरपारा सिहावा में पंडित के मंत्रोच्चार और पूरे विधि-विधान के साथ अग्नि के सात फेरे लेकर परिणय सूत्र में बंधे।
नगरी विकासखंड जो आदिवासी क्षेत्र है और वनों से घिरा हुआ है। यहां गरीब, किसान और मजदूर वर्ग के लोग बहुतायत रूप से निवास करते हैं। ये वर्ग आज के समय के खर्चीली शादियों को अपनी गरीबी और आर्थिक अक्षमता के कारण वहन नहीं कर पाते हैं। ऐसे समय में शासन की कल्याणकारी योजनाएं उन तक पहुंचने से इन गरीब परिवारों को सहयोग के साथ-साथ इनके सपनों को भी पंख मिल रहा है, जिससे ये परिवार खुशी-खुशी अपने जीवन के महत्वपूर्ण कार्यों को आसानी से कर पाते हैं।
नगरी। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत 52 जोड़ों ने लिए सात फेरे #nagari #chhattisgarh pic.twitter.com/HNCieTPevw
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) March 29, 2025
गरीब और वंचित वर्ग के कन्याओं के लिए वरदान
इस कार्यक्रम में जिला पंचायत धमतरी के अध्यक्ष अरुण सार्वा भी शामिल हुए। उन्होंने बताया कि, यह योजना गरीब और वंचित वर्ग के कन्याओं के लिए वरदान है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के शासन में गांव के गरीब, मजदूर, किसान से लेकर सभी लोगों के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं जारी है, जिससे हर परिवार किसी न किसी योजना में शामिल होकर उनका लाभ ले रहे हैं। जनपद पंचायत नगरी के अध्यक्ष महेश गोटा ने बताया कि, छत्तीसगढ़ सरकार के इस महती योजना से सभी वर्ग के कन्याओं को सहायता मिल रही है, जो लोग अपने विवाह योग्य बेट-बेटियों का विवाह अपनी गरीबी के कारण नहीं कर पाते उनके लिए यह योजना मील का पत्थर साबित हो रहा है।
वर-वधुओं को दिया गया उपहार
परियोजना अधिकारी सोमेंद्र साहू ने कहा कि, इस योजना के अंतर्गत 52 जोड़ों को चिन्हाकित कर वनांचल क्षेत्रों से लाकर कर्णेश्वर मंदिर में उनका विवाह करवाया जा रहा है। विभाग ने वर-वधुओं को उपहार भी दिया है। वहीं मौजूद अतिथियों ने वर-वधुओं को 35 हजार रुपये का चेक भी दिया है।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष हृदय साहू, जनपद सदस्य प्रेमलता नागवंशी, मौसमी मंडावी, राजेश गोसाई, प्रमोद कुंजाम, पार्षद चेलेश्वरी साहू, विनीता कोठारी सहित जनप्रतिनिधि, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और वर-वधुओं के परिजन मौजूद रहे।