रायपुर। रायपुर में नगर निगम की बड़ी लापरवाही सामने आई है। बीती रात शीतला मंदिर के पास गंदे पानी की शिकायत को लेकर नगर निगम द्वारा गड्ढा खोदा गया था। गड्ढा खोद कर छोड़ देने की वजह से सड़क पर खेल रहा एक 3 साल का मासूम बच्चा गड्ढे में गिर गया। गौरतलब है कि एक बाइक सवार वहां पहुंच गया। सड़क के पास से जा रहे बाइक सवार ने बच्चे को देखा और उसे तत्काल गड्ढे से बाहर निकाल कर मासूम की जान बचाई।
सीसीटीवी फुटेज आया सामने
इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें साफ-साफ यह दिखाई दे रहा है कि कैसे एक मासूम बालक खेलते-खेलते गड्ढे में जा गिरता है। यह पूरी घटना प्रशासन पर सवाल उठाती है कि क्या यही है उनकी सुशासन की व्यवस्था। मामले को जल्द से जल्द पुलिस के संज्ञान में लाना बेहद जरूरी है ताकि निगम की बड़ी लापरवाही पर जल्द से जल्द कार्रवाई हो।
राजधानी रायपुर में एक 3 साल का मासूम बच्चा नगर निगम की लापरवाही के कारण गड्ढे में गिर गया एक बाइक सवार ने मासूम की जान बचाई। #chhattisgarhnews #municipalcorporation pic.twitter.com/gFciMQqKvR
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) April 13, 2025
तेज रफ्तार ट्रक ने दुपहिया सवार को मारी टक्कर
वहीं दुर्घटनाओं के इस क्रम में रायपुर के ही हीरापुर चौक से एक मामला सामने आया है जिसमें हीरापुर चौक में तेज रफ्तार ट्रक ने दुपहिया सवार को टक्कर मार दी है। बता दे कि मौके पर ही दोपहिया चालक की मौत हो गई है।
ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। घटना स्थल पर आवेश में आकर आसपास के रह वासियों ने चक्का जाम कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार कबीर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने इस पुरी घटना का जायजा लिया।
