Logo
सूरजपुर हत्याकांड के एक्शन लेते हुए जिले के पुलिस कप्तान को हटा दिया गया है। देर रात गृह विभाग ने आदेश जारी किया।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में हेड कांस्टेबल की पत्नी और बेटी की हत्याकांड मामले में जिले क़े एसपी एमआर अहीरे को हटा दिया है। लोगों के बढ़ते आक्रोश और बवाल के बाद यह एक्शन लिया गया है। वहीं अब आईपीएस प्रशांत ठाकुर जिले क़े नए एसपी होंगे। देर रात गृह विभाग ने इसका आदेश जारी किया। 

order

दरअसल 13 अक्टबूर को प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी और उसकी मासूम बेटी की निर्मम हत्या कर दी गई। दोनों की हत्या का  आरोप कुलदीप साहू नाम के शख्स पर है। पुलिस ने मुख्य आरोपी कुलदीप साहू समेत अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

5379487