Logo
पिछड़ा वर्ग कल्याण के अध्ययन अनुसन्धान कार्यक्रम मंगलवार को नगरी के रेस्ट हाउस में आयोजित किया गया। जाति की शब्द त्रुटि के कारण केंद्र की आरक्षण का लाभ कुछ समाज को नहीं मिल रहा है। जिनकी त्रुटि सुधार के लिए लिए समाज प्रमुखों से चर्चा की गई। 

अंगेश हिरवानी- नगरी। छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण के अधिकारी नगरी पहुंचे। जाति की शब्द त्रुटि के कारण केंद्र की आरक्षण का लाभ कुछ समाज को नहीं मिल रहा है। जिनकी त्रुटि सुधार के लिए लिए समाज प्रमुखों से चर्चा की। 

दरसअल, केवट और रावत समाज के हिंदी और अंग्रेजी में लेटर अलग होने की वजह से उन्हें आरक्षण का लाभ नहीं मिल रहा था। जिसको लेकर उन्होने चर्चा की और केंद्र को अनुशंसा भेजने की बात कही है। पिछड़ा वर्ग आयोग को समाज प्रमुखों से प्राप्त आवेदन के परिपालन में केंद्रीय सूची में समावेशन के लिए अध्यक्ष नेहरु निषाद, अधिकारी वीरू कुमार साहू और अनिता टेकाट पहुंचे। 

रेस्ट हाऊस में हुई चर्चा 

उन्होंने सिहावा क्षेत्र में निवासरत विभिन्न जाति के लोगों का उनकी परंपरा और संस्कृति का अध्ययन, अनुसंधान करने के लिए विभिन्न समाज के समाज प्रमुखों से बातचीत कर उनकी परंपराओं संस्कृति की जानकारी ली गई। नगरी वन विश्राम गृह में विभिन्न समाज के समाज प्रमुखों से बात चीत कर विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। 

पदाधिकारियों ने आरक्षण की दी जानकारी 

चर्चा के दौरान पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ के पदाधिकारी आयोग अध्यक्ष से मुलाकात कर पिछड़ा वर्ग की 27% आरक्षण के लिए बात रखी। नगर पंचायत नगरी में ओबीसी की आरक्षण कटौती होने की जानकारी दी। सभी त्रिस्तरी पंचायत चुनाव में व नगर पंचायत चुनाव में ओबीसी को 50% आरक्षण देने की मांग रखी है। 

इसे भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग : अधिकारी सिहावा रेस्ट हाऊस में समाज प्रमुखों से करेंगे चर्चा

ये पदाधिकारी और लोग रहे उपस्थित 

इस अवसर पर कल्याण संघ के तहसील अध्यक्ष सखाराम साहू, सहसचिव शेषनारायण साहू, वेदराम साहू, रूपेंद्र साहू, पेमेंन स्वर्णबेर, निषाद समाज से अंजोर निषाद, यादव समाज, नंदकुमार यादव, चंद्रभान यादव, दिनेश यादव सहित विभिन्न समाज के समाज प्रमुख सहित पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

5379487