कुलदीप साहू - नगरी। मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत प्रथम स्वीकृति 66 भवन 50 भवन पूर्ण हुआ। 16 भवन कार्य प्रगति पर है प्रथम जीणउदार स्वीकृति 28 में 26 पूर्ण दो भवन डिस्मेंटल के लिए किया जाना है। द्वितीय चरण पर अतिरिक्त कक्ष 53 रोक लग हुआ है।द्वितीय चरण पर जीणउधार 62 भवन में 49 पूर्ण हुआ है। 13 भवन पर कार्य प्रगति पर है। समग्र शिक्षा योजना के तहत 31 भवन में 30 भवन पूर्ण 1 भवन निस्त किया गया है।
अनहोनी का खतरा...हादसे को न्योता दे रहा स्कूल का जर्जर भवन, मरम्मत नहीं नया भवन मांग रहे ग्रामवासी. #ChhattisgarhNews@DhamtariDist #school @vishnudsai https://t.co/2eW46K0Wps pic.twitter.com/Mbz0Q5ttEU
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) June 20, 2024
ग्रामीणों ने की नए भवन की मांग
ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बी, के साहू ने बताया कि, जर्जर भवन के लिए शासन को अवगत करा चुके हैं। पढ़ाई प्रारंभ हो जाएगी जहां भवन बैठने योग्य भवन नहीं है। वहां क्लास नहीं लगाए जाएंगे। शासकीय भवन और अन्य वैकल्पिक व्यवस्था किया जाएगा। उन्होंने वही प्राथमिक शाला सराईटोला के बारे में बताया कि, भवन के निर्माण के लिए लगभग 1 लाख राशि स्वीकृत हुई थी, लेकिन मरम्मत कार्य नहीं हुआ है। ग्रामवासियों ने नए भवन की मांग किया गया। जिसके चलते भवन का मरम्मत कार्य नहीं किया गया।
अनहोनी का खतरा...हादसे को न्योता दे रहा स्कूल का जर्जर भवन, मरम्मत नहीं नया भवन मांग रहे ग्रामवासी. #ChhattisgarhNews @DhamtariDist #school pic.twitter.com/0NOXp8nf5g
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) June 20, 2024
स्कूल में कभी हो सकता है हादसा
विकासखंड नगरी के ग्राम पंचायत गुहाननाला के आश्रित गांव के शासकीय प्राथमिक शाला सरईटोला संकुल केंद्र दुगली के अंतर्गत आते हैं। वही भवन का निर्माण सन 1995 में हुआ था। उस भवन को बने 29 वर्ष हो चुके हैं वही छत के ऊपर पूरे सरिया दिखाई दे रहा है। वही सरिया से सीमेंट अलग होकर गिरते रहते है। लेकिन मरम्मत कार्य आज तक नहीं किया गया है। कभी भी हो बच्चों के साथ बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है
वही ग्राम पंचायत गुहाननाला सरपंच घासीराम नेताम ने बताया कि, जब से मैं सरपंच बना हूं। मेरे को सरपंच बने करीब 4 पूर्ण हो गया है। वही स्कूल में बाउंड्री वॉल और नया भवन की निर्माण, भवन की मरम्मत के लिए मांग कर चुके हैं। वही इस वर्ष 1 लाख राशि भवन मरम्मत के आया था, उसमें मरम्मत नहीं किया है। जिसमें ग्रामवासियों के द्वारा निर्णय लिया गया था। शाला भवन को 29 वर्ष हो चुका है वह कभी जर्जर हो चुका है। उसके मरम्मत करने का कोई फायदा नही होग कुछ दिनों बाद फिर ख़राब हो जाएगा। वही सभी ग्राम वासियो ने नया भवन की मांग को लेकर प्रशासन से मांग कर चुके है लेकिन इस पर कोइ ध्यान नहीं दे रहा है।