Logo
नगरी में एक घर से वन विभाग की टीम ने पोटाश बम सहित वन्य प्राणियों के अवशेष बरामद किये हैं। पूछताछ के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

अंगेश हिरवानी- नगरी। छत्तीसगढ़ के नगरी  में एक घर से वन विभाग की टीम ने 86 नग भालू के नाखून, 55 नग जिंदा पोटाश बम बनाने का केमिकल, पाउडर, सियार की खाल, कोठरी की खाल समेत कई वन्य प्राणियों के अवशेष बरामद किया है। पूछताछ के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। हाल में ही हाथी शावक पोटाश बम की चपेट में आने से जख्मी हो गया था। जिसे वन विभाग प्रशासन के द्वारा इलाज किया जा रहा था। अंत में हाथी शावक की मौत हो गई थी। तब से वन विभाग सख्ते में आ गई थी। लगातार मुखबिरों की जाल बिछा कर शिकारी को पता लगाने में लगे हुए थे। 

मुखबिर की सूचना पर कुछ लोगों को गिरफ्तारी कर उन्हें पूछताछ करते हुए उसकी निशान देही स्थान पर वन विभाग की टीम रणनीति के साथ नगरी के भट्टी चौक में प्रकाश नेताम के घर में दबिश देकर घर की पूरी तलाशी ली गई। जहां 86 नग भालू के नाखून, 55 नग जिंदा पोटाश बम बनाने का केमिकल, पाउडर, सियार की खाल, कोटरी की खाल एवं अन्य वन्य प्राणियों के अवशेष बरामद किए गए। इस छापे मार कार्यवाही में वन विभाग को बड़ी सफलता मिली। 

इसे भी पढ़ें... वन विभाग की बड़ी कार्यवाही : 7 आरोपियों को पकड़ा, अवैध रूप से कर रहे थे पौधों की कटाई कर खेती 

आरोपियों की निशानदेही पर दी गई दबिश- वरुण जैन

सीता नदी उदंती टाइगर रिजर्व के निर्देशक वरुण जैन ने बताया कि, पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर टीम लगातार दबिश देकर कार्रवाई कर रही है। नगरी में बड़े मामले का खुलासा हुआ आरोपी के घर से भारी मात्रा में वन्य जीवों के अवशेष और बम बरामद हुआ आरोपी से पूछताछ की जा रही है। आरोपी के खिलाफ वन्य प्राणी सुरक्षा अधिनियम 1972 के तहत धारा 9 और 51 के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया है।

5379487